केंद्र पर महबूबा ने लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- J&K को कमजोर करने का प्रयास कर रहा
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि नयी दिल्ली जम्मू-कश्मीर को राजनीतिक के साथ-साथ आर्थिक रूप से कमजोर करने का प्रयास कर रही है।
श्रीनगर। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को केन्द्र पर जम्मू-कश्मीर को राजनीतिक और आर्थिक रूप से कमजोर करने का आरोप लगाया और लोगों से विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ एक साथ खड़े होने और संसदीय चुनाव में सक्रिय भागीदारी करने का अनुरोध किया। श्रीनगर लोकसभा सीट पर आगा सैयद मोहसिन के पक्ष में प्रचार करते हुए मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चडूरा और खान साहिब में जन सभाओं को संबोधित करते हुए महबूबा ने कहा कि राज्य के लोग एकजुट रहें और अपनी पहचान पर हो रहे हमलों को रोकने के लिए सामूहिक लड़ाई लड़ें।
इसे भी पढ़ें: अपने विवादित बयानों के लिए लोगों से माफी मांगें अमित शाह: महबूबा
महबूबा ने कहा कि नयी दिल्ली जम्मू-कश्मीर को राजनीतिक के साथ-साथ आर्थिक रूप से कमजोर करने का प्रयास कर रही है। हम अपने विशेष दर्जे पर नयी दिल्ली के हमले का सामना कर रहे हैं। मेरी पार्टी बिना किसी समझौते के मूल मुद्दों पर हमेशा दृढ़तापूर्वक खड़ी रही है। हमारा पहले किया गया काम ही सत्यनिष्ठा का प्रमाणपत्र है।
A big thank you to my party workers. #aapkijamaat #qalamdawat https://t.co/zoQiJpYLJU
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) April 13, 2019
अन्य न्यूज़