शराब के ठेके के सेल्समैन को जिंदा जलाने का प्रयास, सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी

fire
Google Free License

जिले के सरफाबाद गांव में शराब के ठेके के सेल्समैन को जिंदा जलाने की का प्रयास करने, नकदी लूटने और आगजनी के सिलसिले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जींद (हरियाणा)। जिले के सरफाबाद गांव में शराब के ठेके के सेल्समैन को जिंदा जलाने की का प्रयास करने, नकदी लूटने और आगजनी के सिलसिले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित सेल्समैन राहुल से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने रविवार को बताया कि शनिवार दोपहर गंगाना गांव निवासी सुमित और उसके साथी दो गाड़ियों से पीड़ित के ठेके पर पहुंचे और बिना वजह पहले झगड़ा किया फिर वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया।

इसे भी पढ़ें: अचानक आई बाढ़ से अफगानिस्तान और पाकिस्तान में दर्जनों लोगों की मौत

तहरीर के अनुसार, कुछ देर बाद फिर से सुमित अपने साथ धर्मबीर और अन्य के साथ असलहा लेकर ठेके पर आया और गल्ले में रखी 10 हजार रुपये की नकदी लूट ली। तहरीर के अनुसार, इसीबीच आरोपियों के अन्य साथियों ने साथ में लाया पेट्रोल ठेके के भीतर गिराया और उसमें आग लगा दी और ठेके का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। पुलिस ने बताया कि राहुल की आवाज सुनकर जबतक लोगों ने उसे बाहर निकाला वह आंशिक रूप से झुलस गया था।

इसे भी पढ़ें: चीन ने फसलों को सूखे से बचाने के लिए कृत्रिम वर्षा की योजना बनायी

उन्होंने बताया कि राहुल को सामान्य अस्पताल सफीदों में प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है। सदर थाना सफीदों पुलिस ने राहुल की शिकायत पर गंगाना गांव निवासियों सुमित, रिंकू, आशीष, सोनू, धर्मबीर, बिंद्र, दहराना गांव निवासी सोनू को नामजद कर ते हुए चार अन्य के खिलाफ हत्या का प्रयास, शस्त्र अधिनियम, लूट, आगजनी तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर थाना सफीदों के जांच अधिकारी दिलबाग सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़