Gujarat में गोधरा दंगों के बाद हथियार पहुंचाने वाली महिला को 18 साल बाद एटीएस ने पकड़ा
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 26 2024 10:51AM
एटीएस की विज्ञप्ति में कहा गया है कि महिला को तीन दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है और उसपर 2005 में शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था।
गुजरात में 2002 में हुए गोधरा कांड के बाद के दंगों का बदला लेने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले हथियारों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने की आरोपी 52 वर्षीय महिला को गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने 18 साल बाद पकड़ लिया।
एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि एटीएस ने एक विशिष्ट सूचना के आधार पर 23 जनवरी को वटवा इलाके के एक घर से अंजुम कुरैशी उर्फ अंजुम कानपुरी को गिरफ्तार किया।
एटीएस की विज्ञप्ति में कहा गया है कि महिला को तीन दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है और उसपर 2005 में शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़