आतिशी ने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को लिखा पत्र, अगले दो दिन केवल बजट पर चर्चा की मांग की

Atishi
ANI
अंकित सिंह । Mar 26 2025 12:21PM

आतिशी ने दावा किया कि इससे साफ पता चलता है कि कुछ गड़बड़ है। मैंने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को पत्र लिखकर बजट पर चर्चा के लिए कम से कम दो दिन का समय मांगा है। इससे पहले पूर्व सीएम और विपक्ष की नेता आतिशी ने एक्स पोस्ट में लिखा कि भाजपा की विपदा सरकार ने दिल्ली को हवा-हवाई बजट दिया।

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि अगले दो दिन केवल बजट पर चर्चा के लिए समर्पित किए जाएं। आतिशी ने कहा कि बजट सत्र में बजट पेश करना और बजट पर चर्चा करना होता है, लेकिन कल जब आज के लिए कार्यसूची आई, तो बजट पर चर्चा के लिए केवल एक घंटा आवंटित किया गया। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा से पूछना चाहती हूं कि आप क्या छिपा रहे हैं? आप बजट पर चर्चा क्यों नहीं चाहते?

इसे भी पढ़ें: दिल्ली की साफ-सफाई को लेकर सख्त सीएम रेखा गुप्ता, मेट्रो पिलर पर लगे पोस्टर और होर्डिंग्स हटाने का दिया निर्देश

आतिशी ने दावा किया कि इससे साफ पता चलता है कि कुछ गड़बड़ है। मैंने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को पत्र लिखकर बजट पर चर्चा के लिए कम से कम दो दिन का समय मांगा है। इससे पहले पूर्व सीएम और विपक्ष की नेता आतिशी ने एक्स पोस्ट में लिखा कि भाजपा की विपदा सरकार ने दिल्ली को हवा-हवाई बजट दिया। उन्होंने लिखा कि 1 लाख करोड़ के बजट का कोई आर्थिक आधार नहीं है, वरना Economic Survey छुपाने की जरूरत क्यों पड़ती? मैं रेखा गुप्ता जी को चैलेंज देती हूं—Economic Survey के आंकड़े सार्वजनिक करें। दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा।

आप नेता ने आगे कहा कि इस बजट ने बीजेपी की नीयत भी सामने ला दी है। 1. सरकारी स्कूलों को ठप करना – 10 साल में पहली बार हुआ है, जब शिक्षा का बजट 20% से भी कम कर दिया, ताकि सरकारी स्कूल बर्बाद हो जाए। 2. मुफ्त इलाज बंद करना – 10 साल में पहली बार स्वास्थ्य का बजट घटकर 13% तक कर दिया गया, ताकि गरीबों का फ्री इलाज बंद हो जाए। 3. सफ़ाई व्यवस्था को ठप करना– पहली बार हुआ है जब MCD का बजट घटा है। MCD का बजट जो साल 2024-25 में ₹8423 करोड़ था। उसे ₹1526 करोड़ घटाकर इस बार ₹6897 करोड़ कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: Delhi Budget 2025: Rekha Gupta की सरकार ने महिलाओं के लिए किया ऐलान, बस यात्रा निशुल्क रहेगी जारी

उन्होंने कहा आज रेखा गुप्ता जी ने अपने 2 घंटे के भाषण में 1.5 घंटे सिर्फ AAP और अरविंद केजरीवाल जी को गालियाँ देने में बिता दिए। शायद उन्हें अब तक एहसास ही नहीं हुआ है कि चुनाव खत्म हो चुके हैं, उनकी सरकार बन चुकी है। अब गाली देने का नहीं, काम करने का समय है। लेकिन आज भी उन्होंने एक बार फिर अपना असली एजेंडा साफ कर दिया— काम कम, जुमले ज़्यादा; 5 साल सिर्फ गाली-गलौच का इरादा..। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़