सत्याग्रह आयोजित कर फोटो तो खूब खिंचवाईं, मगर ज्यादातर समय धरना स्थल से गायब रहती हैं आतिशी!

Atishi
ANI

जहां तक दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी के सत्याग्रह की बात है तो उन्हें यह देखना चाहिए कि जनता ने उन्हें काम करने के लिए चुना है ना कि भूख हड़ताल पर बैठने के लिए। सरकार का काम धरने पर बैठना नहीं होता यह बात शायद आम आदमी पार्टी को पता नहीं है।

दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की है। उनका आरोप है कि हरियाणा सरकार दिल्ली को उसके हक का पानी नहीं दे रही है। जनता ने आम आदमी पार्टी को बहुमत दिया था ताकि वह दिल्ली की समस्याओं का समाधान करे लेकिन यह पार्टी दिल्ली के लिए अब खुद समस्या बन चुकी है। दिल्ली में पानी की कमी हो जाये तो कह दिया जाता है कि हरियाणा पानी नहीं दे रहा। दिल्ली में बाढ़ आ जाये तो कह दिया जाता है कि हरियाणा ने ज्यादा पानी छोड़ दिया। दिल्ली में प्रदूषण बढ़ जाये तो पहले पंजाब के किसानों को जिम्मेदार बता दिया जाता था लेकिन अब चूंकि वहां आम आदमी पार्टी की सरकार है इसलिए इस पार्टी के नेता अब राजधानी में वायु प्रदूषण में वृद्धि का ठीकरा हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों पर फोड़ देते हैं। वैसे देखा जाये तो दिल्ली में हर साल आने वाली समस्याओं से वाकिफ होते हुए भी उनके अस्थायी या स्थायी समाधान के लिए कोई रणनीति बनाकर काम नहीं किया जाता। जब समस्या खड़ी हो जाती है तो आम आदमी पार्टी तुरंत हल चाहती है और ऐसा नहीं होने पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो जाती है।

इसे भी पढ़ें: बाँसुरी स्वराज ने सुश्री आतिशी से जलबोर्ड एवं जल समस्या को लेकर किए 6 सवाल

जहां तक दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी के सत्याग्रह की बात है तो उन्हें यह देखना चाहिए कि जनता ने उन्हें काम करने के लिए चुना है ना कि भूख हड़ताल पर बैठने के लिए। सरकार का काम धरने पर बैठना नहीं होता यह बात शायद आम आदमी पार्टी को पता नहीं है। सरकार ही धरने पर बैठेगी तो जनता के काम कौन करेगा? और यह धरना भी कैसा है जहां आतिशी अक्सर गायब ही रहती हैं? हम आपको बता दें कि दिल्ली भाजपा ने कुछ वीडियो जारी कर दावा किया है कि अधिकांश समय आतिशी धरना स्थल से गायब रहीं। ऐसे में सवाल तो उठेगा ही कि कोई कैसे मान ले कि आतिशी कुछ खा नहीं रही हैं? सवाल यह भी उठता है कि कहीं यह दिल्ली की समस्याओं से लोगों का ध्यान हटाने के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से आयोजित किया गया कोई पीआर इवेंट तो नहीं है? देखा जाये तो धरने पर बैठने की बजाय आतिशी को अपने उन विधायकों से सवाल करने चाहिए जो पानी की मांग करने वाली जनता को धमका रहे हैं।

इस बीच, दिल्ली भाजपा उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने कहा है कि आतिशी आपको शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आपसे घटिया और गिरा हुआ इंसान केवल केजरीवाल है। कपिल मिश्रा ने कहा कि आप ख़ुद मान रहे हो कि दिल्ली के लोग बूँद बूँद पानी को तरस रहे हैं और यहाँ आप ये दो कौड़ी का तमाशा कर रहे हों। कपिल मिश्रा ने कहा कि आपके जैसे गंदे और अपराधी लोग दिल्ली की सत्ता पर बोझ बन चुके हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़