Prabhasakshi NewsRoom: आतिशी के अनशन समापन पर BJP ने किया कटाक्ष- सत्याग्रह आपके बस की बात ही नहीं थी

atishi
ANI

वहीं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि हम चाहते हैं मंत्री आतिशी स्वस्थ रहें, खुश रहें बस जनता को गुमराह करना छोड़ दें। उन्होंने कहा कि हम तो 21 जून से कह रहे थे कि सत्याग्रह आपके बस की बात नहीं है क्योंकि सत्य से आपका कोई रिश्ता नहीं है।

राष्ट्रीय राजधानी के लिए जल छोड़े जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठीं दिल्ली की जल मंत्री आतिशी को उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद मंगलवार की सुबह एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद उनका अनशन समाप्त हो गया। आतिशी का अनशन समाप्त होते ही भाजपा ने कहा है कि हम तो 21 जून से कह रहे थे कि सत्याग्रह आपके बस की बात नहीं है। इस बीच, LNJP अस्पताल के चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार ने कहा, "जब आतिशी को अस्पताल लाया गया, तब उनका ब्लड शुगर कम था। उनका सोडियम लेवल भी कम था। उन्हें इमरजेंसी ICU में भर्ती कराया गया है। उन्हें अभी IV फ्लूइड पर रखा गया है। उनके महत्वपूर्ण पैरामीटर अभी स्थिर हैं। कुछ ब्लड टेस्ट किए गए हैं, रिपोर्ट का इंतजार है।"

वहीं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि हम चाहते हैं मंत्री आतिशी स्वस्थ रहें, खुश रहें बस जनता को गुमराह करना छोड़ दें। उन्होंने कहा कि हम तो 21 जून से कह रहे थे कि सत्याग्रह आपके बस की बात नहीं है क्योंकि सत्य से आपका कोई रिश्ता नहीं है। सचदेवा ने कहा कि सत्याग्रह की मूल भावना होती है सत्य के लिए लड़ना, महात्मा गांधी एवं लाला लाजपत राय से लेकर विनोबा भावे एवं अन्ना हजारे तक सत्याग्रही सत्य को उजागर करने के लिए अनशन करते थे ना कि अपनी प्रशासनिक नाकामियों को छिपाने के लिये जैसा आतिशी ने करना चाहा था।

इसे भी पढ़ें: आतिशी और भाजपा नेता पानी संकट का समाधान खोजने के बजाय राजनीति कर रहे: कांग्रेस

दूसरी ओर, दिल्ली में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए बताया, ‘‘जल संसाधन मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ी। उनका शर्करा स्तर गिरकर आधी रात को 43 और देर रात तीन बजे 36 रह गया जिसके बाद एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी।’’ पार्टी ने कहा, ‘‘पिछले पांच दिन से उन्होंने कुछ नहीं खाया है और वह दिल्ली के हिस्से का पानी छोड़े जाने की हरियाणा सरकार से मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं। उन्हें एलएनजेपी के आपातकालीन आईसीयू में भर्ती कराया गया है। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।’’ हम आपको बता दें कि आतिशी ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए जल छोड़े जाने की मांग को लेकर 21 जून से अनशन शुरू किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़