Atiq Ahmed News: नैनी जेल पहुंचा अतीक अहमद, यूपी के मंत्री बोले- सुरक्षा के किए गए हैं पुख्ता बंदोबस्त
धर्मवीर प्रजापति ने साफ तौर पर कहा है कि नैनी जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा बैठक में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। अपने बयान में धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि हमने कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था कर रखी है।
माफिया अतीक अहमद गुजरात के साबरमती जेल से नैनी जेल में पहुंच गया है। अपहरण के एक मामले में अन्य आरोपियों के साथ अतीक अहमद के कल प्रयागराज के एक अदालत में पेश किया जाएगा। इसको लेकर अतीक अहमद के कुछ साथियों को भी नैनी जेल लाया गया है। पूरे मामले पर उत्तर प्रदेश के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति का भी बयान सामने आया है। धर्मवीर प्रजापति ने साफ तौर पर कहा है कि नैनी जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा बैठक में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। अपने बयान में धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि हमने कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था कर रखी है। जैसे कोर्ट ने निर्देश दिया कि अगर वो समय से जेल पहुंचता है तो उसे (अतीक अहमद) जेल में रखा जाए।
इसे भी पढ़ें: अपराध की दुनिया का बड़ा नाम रहा है अतीक अहमद, 1979 हुआ था पहला मामला, अब बन चुका है शतक
धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि हमने कैमरे की व्यवस्था की और उसे कड़ी सुरक्षा में रखा जाएगा। अतीक को 6 गाड़ियों के काफिले से यूपी के प्रयागराज लाया गया था। अतीक अहमद के भाई अशरफ को भी नैनी जेल लाया गया है। इसके अलावा नैनी जेल के मुख्य द्वार पर पुलिस बलों की तैनाती की गई थी और बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगायी गई थी। नैनी केंद्रीय जेल के एक उच्च अधिकारी ने बताया की अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है। प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा के मुताबिक 17 साल पुराने अपहरण के एक मामले में आरोपियों को 28 मार्च को अदालत में पेश किया जाना है। शर्मा के मुताबिक अदालत के आदेश के तहत माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज लाया गया है।
इसे भी पढ़ें: गैंगस्टर अतीक अहमद की बहन ने जताई एनकाउंटर की आशंका, पुलिस काफिले की टक्कर से गाय की मौत
अहमद समाजवादी पार्टी (सपा) का पूर्व सांसद है और जून 2019 से साबरमती जेल में बंद है। उत्तर प्रदेश में जेल में रहने के दौरान रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल के अपहरण और मारपीट के आरोप में उच्चतम न्यायालय ने उसे वहां स्थानांतरित कर दिया गया था। पुलिस ने कहा कि हालिया उमेश पाल हत्याकांड सहित 100 से अधिक आपराधिक मामलों में उसका नाम है। इसी बीच सोमवार सुबह प्रयागराज जाते समय अहमद को ले जा रहे वाहन ने शिवपुरी जिले में एक गाय को टक्कर मार दी। सुबह करीब छह बजकर 25 मिनट पर हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
अन्य न्यूज़