झारंखड में प्रियंका गांधी ने कहा, ऐसी सरकार चुनें जो छात्रों की बात सुने
प्रियंका ने आरोप लगाया कि झारखंड सरकार एक भूमि बैंक बनाकर उसे अमीरों को दे रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा आदिवासियों की संस्कृति और परंपरा की रक्षा करती है। झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण के लिये 20 दिसंबर को मतदान होना है।
पाकुड़ (झारखंड)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने विश्वविद्यालय परिसरों में पुलिस की कार्रवाई को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए बुधवार को झारखंड के मतदाताओं से आग्रह किया कि वे ऐसी सरकार चुनें जो छात्रों की बात सुने। गांधी ने असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के नाकाम होने का दावा करते हुए कहा कि सरकार अब संशोधित नागरिकता कानून लाई है, जिसे लेकर छात्रों में आक्रोश है।
Priyanka Gandhi Vadra, Congress in Pakur, #Jharkhand: In Delhi when students raised their voice, police lathi-charged them. Across the country students have hit the streets in protest against it. #CitizenshipAmendmentAct pic.twitter.com/TgsKE9hilL
— ANI (@ANI) December 18, 2019
कांग्रेस नेता ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, देशभर में छात्र सड़कों पर उतर आए हैं और पुलिस की लाठियां खा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मतदाताओं से अपील करती है कि वह ऐसी सरकार चुने जो छात्रों की बात सुने, किसानों का कर्ज माफ करे, महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराए और आपकी (आदिवासियों की) संस्कृति और परंपरा की रक्षा करे।
इसे भी पढ़ें: सीएए से सिर्फ़ घुसपैठियों को चिंता करने की ज़रूरत, किसी और को नहीं: जावडेकर
प्रियंका ने आरोप लगाया कि झारखंड सरकार एक भूमि बैंक बनाकर उसे अमीरों को दे रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा आदिवासियों की संस्कृति और परंपरा की रक्षा करती है। झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण के लिये 20 दिसंबर को मतदान होना है।
अन्य न्यूज़