Assembly Election Results: शाम में BJP कार्यालय पहुंचेंगे PM Modi, जेबकतरा और पनौती पर दे सकते हैं जवाब

PM Modi
X @ BJP
अंकित सिंह । Dec 3 2023 10:44AM

भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में वह हमेशा की तरह पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और उनका उत्साहवर्धन करेंगे। नरेंद्र मोदी हर विधानसभा चुनाव नतीजे के बाद वह पार्टी कार्यालय जरूर जाते हैं और अपना संबोधन देते हैं।

2024 से पहले 2023 के आखिर में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से चार राज्यों के नतीजे आ जा रहे हैं। शुरुआती रुझानों में मध्य प्रदेश और राजस्थान जो कि बड़े राज्य हैं, वहां भाजपा सरकार बनाती हुई दिखाई दे रही है। तो वहीं छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है। तेलंगाना में भारत राष्ट्रीय समिति को बड़ा झटका लगा है। तेलंगाना में कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत दिखाई है और शुरुआती रुझानों में सरकार बनाती हुई दिखाई दे रही है। इन सबके बीच मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे। 

इसे भी पढ़ें: Modi Magic ने किया कमाल, PM के तूफानी दौरों और Modi Ki Guarantee के बलबूते 3 राज्यों में BJP सरकार बनने के असार

भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में वह हमेशा की तरह पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और उनका उत्साहवर्धन करेंगे। नरेंद्र मोदी हर विधानसभा चुनाव नतीजे के बाद वह पार्टी कार्यालय जरूर जाते हैं और अपना संबोधन देते हैं। वह पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हैं और कहीं ना कहीं आगे के लिए उन्हें जीत का मंत्र भी देते हैं। इन सबके बीच कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ इन चुनाव में विपक्षी दलों की ओर से जो भी आरोप लगाए गए हैं। उसका आज वह जवाब दे सकते हैं। प्रधानमंत्री को लेकर जेबकतरा और पनौती जैसे शब्द का भी इस्तेमाल राहुल गांधी की ओर से किया गया था। 

इसे भी पढ़ें: Assembly Election Results 2023 | छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने पलटवार किया, मध्य प्रदेश और राजस्थान में पूर्ण बहुमत में हालिस की बढ़त, तेलंगाना में BRS आगे

माना जाना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इसका जवाब जरूर देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी मौजूद रह सकते हैं। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा "भाजपा इस चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ जीतेगी...जादूगर का जादू खत्म हो गया है...राजस्थान की जनता ने हकीकत पर वोट किया है...मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी भाजपा सरकार बनाएगी...।" केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, "मैंने हमेशा कहा है कि मध्य प्रदेश में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी...आज के रुझान उसके अनुकूल हैं...।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़