Assembly Election Result। अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी, जानिए किसकी बनेगी सरकार?

Assembly Election Result
प्रतिरूप फोटो
ANI

अरुणाचल प्रदेश और सिक्के में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे। दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद अब मतगणना की जाएगी।

अरुणाचल प्रदेश की 50 विधानसभा सीट और सिक्किम।में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के अब आज मतगणना की जाएगी, जिसके बाद नतीजे सामने आएंगे। अरुणाचल प्रदेश में चुनाव में 133 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला रविवार को होगा जब परिणाम सामने आएंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा में पहले ही 10 सीट निर्विरोध जीत चुकी है। इसने 2019 के चुनाव में 41 सीट पर जीत दर्ज की थी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार सेन ने कहा कि कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार सुबह छह बजे मतों की गिनती शुरू होगी और दोपहर तक अंतिम नतीजे आने की उम्मीद है। अरुणाचल प्रदेश में पहले चरण में 19 अप्रैल को विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ हुए थे। विधानसभा चुनाव में 82.71 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि राज्य की दो लोकसभा सीट के लिए हुए चुनाव में 77.51 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सेन ने कहा कि 50 विधानसभा सीट के लिए हुए चुनाव की मतगणना 24 केंद्रों पर होगी जिनका प्रबंधन 2,000 अधिकारी करेंगे। उन्होंने कहा, सभी मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अधिकारियों के अंतिम दौर के प्रशिक्षण सहित मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सेन ने कहा, सभी मतगणना केंद्रों पर मीडिया केंद्र स्थापित किए जाएंगे। राज्य की दो लोकसभा सीट के लिए मतों की गिनती चार जून को सुबह आठ बजे से 25 केंद्रों पर की जाएगी। अरुणाचल प्रदेश में संसदीय चुनाव में केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू सहित 14 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। भाजपा ने 2019 के चुनावों में दोनों लोकसभा सीट और 41 विधानसभा सीट पर जीत हासिल की थी।

ऐसा है सिक्किम का हाल

हिमालयी राज्य में 32 विधानसभा क्षेत्रों पर रविवार को होने वाली मतगणना में सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) को लगातार दूसरी बार जीत की उम्मीद है तो वहीं विपक्षी एसडीएफ उसे सत्ता से बेदखल करने पर नजरें टिकाए हुए है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भाजपा, कांग्रेस और सिटीजन एक्शन पार्टी-सिक्किम (सीएपी-एस) के उम्मीदवार भी मैदान में हैं। रविवार को सुबह छह बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छह जिलों में छह स्थानों पर मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि गंगटोक जिले में नौ, नामची में सात, पाकयोंग में पांच, सोरेंग और ग्यालशिंग में चार-चार तथा मंगन में तीन सीटों के लिए मतगणना की तैयारी कर ली गई है। अधिकारियों ने बताया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से मतगणना प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों की देखरेख में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पहले चरण में 19 अप्रैल को 32 विधानसभा क्षेत्रों और एक लोकसभा सीट पर 4.64 लाख मतदाताओं में से लगभग 80 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। एकमात्र लोकसभा सीट पर पड़े मतों की गणना देश के बाकी हिस्सों के साथ 4 जून को की जाएगी। सीईओ कार्यालय ने बताया कि अतिरिक्त चार प्रतिशत वोट सरकारी कर्मचारियों द्वारा डाक मतपत्र के माध्यम से डाले गए। मैदान में 146 उम्मीदवारों में से सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, उनकी पत्नी कृष्णा कुमारी राय, पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग और पूर्व भारतीय फुटबॉलर भाईचुंग भूटिया प्रमुख उम्मीदवार हैं। एसकेएम और एसडीएफ ने सभी 32 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए, उसके बाद भाजपा (31), सीएपी-सिक्किम (30) और कांग्रेस (12) का स्थान रहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़