Ashwini Vaishnav ने किया Bharat Express का निरीक्षण, PM Modi दिखाने वाले हैं हरी झंडी, जानें इसकी खासियत
पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को उत्तर प्रदेश के अयोध्या से बिहार के दरभंगा तक चलाया जाएगा। दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन बेंगलुरु से मालदा के बीच दौड़ेगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाने वाले हैं।
वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद अब अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटरियों पर दौड़ने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौर से पहले केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत ट्रेन का निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने अमृत भारत ट्रेनों में उपयोग की गई उन्नत तकनीक की चर्चा करते हुए कहा कि यह ट्रेन पुश पुल तकनीक पर आधारित है। बता दें कि पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को उत्तर प्रदेश के अयोध्या से बिहार के दरभंगा तक चलाया जाएगा। दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन बेंगलुरु से मालदा के बीच दौड़ेगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाने वाले हैं।
खास टेक्नोलॉजी पर है आधारित
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि अमित भारत एक्सप्रेस ट्रेन में एक खास टेक्नोलॉजी लगाई गई है जिसे पुश पुल टेक्नोलॉजी कहा जाता है। इस ट्रेन में इंजन आगे खींचता है और दूसा पीछे से धक्का लगाता है, जिससे ट्रेन को जल्दी स्पीड पकड़ने में मदद मिलती है। इस टेक्नोलॉजी के उपयोग के जरिए रूट पर आने वाले मोड़, ब्रिज और स्टेशन में समय बचाने में मदद मिलती है। इस ट्रेन में तकनीक का उपयोग ऐसे भी किया गया है कि जिससे यात्रियों को कम झटके महसूस हों और गाड़ी भी स्टेबल रहे। ट्रेन के टॉयलेट का डिजाइन भी ऐसा हि जिसमें कम पानी का उपयोग होगा। ट्रेन की स्पीड 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की है। हालांकि इस ट्रेन का किराया सामान्य ट्रेनों की अपेक्षा 10 प्रतिशत तक अधिक हो सकता है।
बता दें कि वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में दो बेहद उन्नत तकनीकों का उपयोग किया गया है। ये तकनीक मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत भारत में निर्मित है। इस संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन सामान्य ट्रेन की तरह है, जो कि नॉन एयरकंडीशंड है। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए लगेज बर्थ में कुशन लगाया गया है, ताकि यात्रियों को यात्रा के दौरान परेशानी ना हो। इस ट्रेन की हर सीट पर चार्जिंग पॉइंट्स लगाए गए है। यहां खास रैंप डिजाइन की गई है, जिसकी मदद से व्हीलचेयर को भी आसानी से कोच में एंट्री मिल सकेगी।
अमृत भारत ट्रेन के बारे में बता दें कि इसमें सभी सुविधाएं वंदे भारत ट्रेन की तरह ही है। इस ट्रेन में आठ जनरल सेकंड क्लास की कोक है, 12 सेकंड क्लास 3 टियर स्लीपर कोच, दो गार्ड कंपार्टमेंट समेत कुछ 22 कोच इस ट्रेन में होंगे। इसमें सीसीटीवी कैमरा, आधुनिक शौचालय, सेंसर वाले वॉटर टैप की सुविधा दी गई है। इस ट्रेन में एक साथ कुल 1800 यात्रियों के यात्रा करने की व्यवस्था है। बता दें कि इन ट्रेन के लिए कोच का निर्माण चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में हुआ है।
नई वंदे भारत ट्रेनों की भी होगी शुरुआत
बता दें कि अयोध्या दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को दो अमृत भारत ट्रेनों के साथ पांच वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इससे पहले इस वर्ष पीएम मोदी ने नौ वंदे भारत ट्रेनों को एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रवाना किया था।
अन्य न्यूज़