मध्य प्रदेश में निजी क्षेत्र के बिजली संयंत्र का राखड़ बांध टूटा, छह लोग बहे
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 11 2020 3:04PM
राखड़ बांध टूटने का कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से रिलायंस कंपनी (पॉवर संयत्र की मालिक कंपनी)की लापरवाही का परिणाम है। कंपनी के खिलाफ जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करने जा रहा है के सवाल पर जिला कलेक्टर ने कहा कि फिलहाल उनकी प्राथमिकता चार लापता लोगों को तलाश करने की है।
सिंगरौली (मप्र)। जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर हर्रहवा गांव में निजी कंपनी के कोयला बिजली संयंत्र का राखड़ बांध टूटने से छह लोग बह गए। बहे लोगों में से अब तक एक बालक और एक युवक का शव मिला है। जिला कलेक्टर केवीएस चौधरी ने यहां शनिवार को बताया कि यह हादसा शुक्रवार शाम को हुआ। उन्होंने बताया कि दो लोगों के शव मिले हैं उनकी पहचान आठ साल के बच्चे अभिषेक कुमार शाहऔर 35 वर्षीय दिनेश कुमार के तौर पर हुई है। उन्होंने कहा कि हादसे में बहे चार लोग सीमा कुमारी (09), अंकित कुमार (03), चुनकुमारी (27) और राजद अली (28) अब भी लापता हैं और उनकी तलाश की जा रही है। हालांकि उन्होंने कहा कि इनके जीवित रहने की संभावना अब बहुत कम है।
राखड़ बांध टूटने का कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से रिलायंस कंपनी (पॉवर संयत्र की मालिक कंपनी)की लापरवाही का परिणाम है। कंपनी के खिलाफ जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करने जा रहा है के सवाल पर जिला कलेक्टर ने कहा कि फिलहाल उनकी प्राथमिकता चार लापता लोगों को तलाश करने की है। उन्होंने कहा कि हादसे की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं। रिलायंस पॉवर की ओर इस मामले में कोई प्रतिक्रिया हासिल नहीं हो सकी है। इस हादसे से फसलों को कितना नुकसान हुआ, के सवाल पर चौधरी ने बताया कि हादसे के बाद फैली राखड़ ने करीब 25 एकड़ के क्षेत्र में फसलों को प्रभावित किया है।#WATCH Madhya Pradesh: Part of an ash dam, of a power plant situated in Singrauli district breaks; debris spread in nearby areas. (10.04.2020) pic.twitter.com/OC38YziPn7
— ANI (@ANI) April 10, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़