जय श्री राम के नारों के बीच असदुद्दीन ओवैसी ने ली शपथ

asaduddin-owaisi-sworn-oath-between-jai-shri-ram-slogans
अंकित सिंह । Jun 18 2019 4:06PM

आज भाजपा के ओम बिरला, कांग्रेस के शशि थरूर, शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर बादल और अभिनेता सनी देओल सहित कई नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली।

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के शपथ ग्रहण के दौरान लोकसभा में जोरदार हंगामा देखने को मिला। औवेसी जैसे ही शपथ लेने के लिए अपने सीट से उठे, सत्ताधारी दल के सांसदों ने जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगाने लगे। ओवैसी ने भी जवाब देने की कोशिश की पर हंगामा कम नहीं हुआ। हालांकि ओवैसी ने अपना शपथ ग्रहण किया और अंत में उन्होंने भी जय भीम, जय मीम, अल्लाहु अकबर और जय हिन्द के नारे लगाए। ओवैसी ने उर्दू में शपथ ली। 

कल भी जब बंगाल के भाजपा सांसद शपथ ले रहे थे तब भी जय श्री राम के नारे लगे। संसद के बाहर ओवैसी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि यह अच्छा है कि वे ऐसी चीजें याद करते हैं जब वे मुझे देखते हैं। मुझे उम्मीद है कि वे संविधान और मुजफ्फरपुर में बच्चों के मृत्यु को भी याद करेंगे।

इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों मोदी-शाह ने लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए बिरला को चुना?

बता दें कि 17वी लोकसभा का आज दूसरा दिन है और नए सांसदों को शपथ दिलायी जा रही है। आज भाजपा के ओम बिरला, कांग्रेस के शशि थरूर, शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर बादल और अभिनेता सनी देओल सहित कई नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़