अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी ने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना
दिल्ली में सत्तारूढ़ आप और भाजपा अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शहर में प्रदूषण और सड़कों की स्थिति सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर तीखे वाकयुद्ध में उलझे हुए हैं।
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में शुक्रवार को पूजा-अर्चना की तथा लोगों की खुशहाली के लिये प्रार्थना की।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्नी के साथ मंदिर में हवन पूजन किया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज अपनी धर्मपत्नी के साथ कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचकर हवन-पूजन किया एवं प्रभु के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। हनुमान जी से सभी की सुख समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की।’’
कुछ घंटों बाद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी पत्नी के साथ हनुमान मंदिर गए और पूजा-अर्चना की। दिल्ली भाजपा के मीडिया विभाग ने एक बयान में कहा कि सचदेवा ने कामना की कि दिल्ली ‘भ्रष्ट सरकार’ से मुक्त हो और इसकी जगह कोई विकासोन्मुखी सरकार आए।
दिल्ली में सत्तारूढ़ आप और भाजपा अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शहर में प्रदूषण और सड़कों की स्थिति सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर तीखे वाकयुद्ध में उलझे हुए हैं।
अन्य न्यूज़