CBI हिरासत में Arvind Kejriwal पढ़ेंगे भगवद गीता और खाएंगे घर का बना खाना, कोर्ट ने कुछ रियायतों को किया स्वीकार

Arvind Kejriwal
ANI
रेनू तिवारी । Jun 27 2024 11:20AM

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने जांच एजेंसी को केजरीवाल की हिरासत देते हुए हिरासत अवधि के दौरान कुछ रियायतों के उनके अनुरोध को भी स्वीकार कर लिया।

शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुधवार को तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने जांच एजेंसी को केजरीवाल की हिरासत देते हुए हिरासत अवधि के दौरान कुछ रियायतों के उनके अनुरोध को भी स्वीकार कर लिया। हिरासत के दौरान केजरीवाल को अपना चश्मा रखने, निर्धारित दवा लेने, घर का बना खाना खाने, भगवद गीता की एक प्रति रखने और रोजाना एक घंटे अपनी पत्नी और रिश्तेदारों से मिलने की अनुमति होगी।

इसे भी पढ़ें: LK Advani Admitted To AIIMS Delhi | भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया

आप सुप्रीमो ने अदालत को बताया कि वह हर शाम सोने से पहले गीता पढ़ते हैं।मुख्यमंत्री ने यह भी अनुरोध किया कि उन्हें एक बेल्ट प्रदान की जाए क्योंकि तिहाड़ जेल जाते समय उन्हें अपनी पैंट पकड़नी पड़ती थी, जो उन्हें "शर्मनाक" लगता था। हालांकि, विशेष न्यायाधीश अमिताभ रावत ने इस अनुरोध को स्वीकार नहीं किया।

केजरीवाल को 29 जून को शाम 7 बजे तक अदालत में पेश किया जाएगा।केजरीवाल, जो पहले से ही मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में हैं, को बुधवार को सीबीआई ने औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़ें: Tamil Nadu: जहरीली शराब त्रासदी को लेकर अन्नाद्रमुक नेताओं का अनशन शुरू

आपको बता दे कि  आम आदमी पार्टी (आप) अपने संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में बृहस्पतिवार को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी। ‘आप’ के महासचिव (संगठन) और राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भाजपा की आलोचना की और कहा कि वे अभिभाषण का बहिष्कार करेंगे।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित आबाकारी नीति घोटाले की जांच के सिलसिले में बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बृहस्पतिवार को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली नवनिर्वाचित सरकार की प्राथमिकताओं को सामने रख सकती हैं। अठारहवीं लोकसभा के गठन के बाद संसद की संयुक्त बैठक में मुर्मू का यह पहला संबोधन होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़