जीएसटी से वस्तुओं के दाम आठ प्रतिशत तक कम हुएः जेटली

Arun Jaitley says GST is beneficial for all
[email protected] । Jul 19 2017 3:58PM

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने माल एवं सेवाकर (जीएसटी) को सभी के लिये बेहतर बताते हुये आज कहा कि इससे कर का दायरा बढ़ने के साथ ही इंस्पेक्टर राज समाप्त होगा।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने माल एवं सेवाकर (जीएसटी) को सभी के लिये बेहतर बताते हुये आज कहा कि इससे कर का दायरा बढ़ने के साथ ही इंस्पेक्टर राज समाप्त होगा और वस्तुओं के दाम भी कम होंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय दल की यहां हुई बैठक में जीएसटी को देश के लिये फायदेमंद बताते हुये जेटली ने कहा कि एक जुलाई को जीएसटी लागू होने के बाद से वस्तुओं के दाम चार से आठ प्रतिशत तक कम हुये हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद उपस्थित थे।

संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने बैठक के बारे में संवाददाताओं को जानकारी दी। इस बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सांसदों को मोदी की हाल की विदेश यात्राओं विशेषतौर से अमेरिका और इजराइल की यात्राओं के बारे में जानकारी दी।

जेटली ने कहा कि जीएसटी लोगों और राज्यों के हित में है। इससे राज्यों को 80 प्रतिशत राजस्व प्राप्त होगा जिससे उन्हें विकास कार्यों के लिये अच्छी मदद मिलेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद कर के ऊपर कर नहीं लगेगा और पूरे देश में माल का परिवहन बिना किसी अड़चन और बाधा के हो सकेगा। अनंत कुमार ने जेटली का हवाला देते हुये कहा कि जीएसटी व्यवस्था में एक करोड़ से अधिक कंपनियां पंजीकृत होने जा रही हैं जबिक पहले (वैट/उत्पाद शुल्क/ सेवाकर में) 80 लाख कंपनियां ही पंजीकृत थीं। उन्होंने कहा, ‘‘कर दायरे का विस्तार हुआ है। देश का बाजार एक बन गया है, इंस्पेक्टर राज समाप्त हुआ है और आम जनता पर कर बोझा कम हुआ है। यह सभी के लिये फायदेमंद है।’’ बैठक में भाजपा सांसदों को नियमित रूप से संसद की कार्यवाही में भाग लेने को कहा गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़