स्पर्श प्लेटफॉर्म से लगभग 31 लाख रक्षा पेंशनभोगियों को जोड़ा गया

SPARSH
ANI

बयान में कहा गया है, “कुल 32 लाख रक्षा पेंशनभोगियों में से लगभग 31 लाख को ‘स्पर्श’ से जोड़ दिया गया है और उनकी पेंशन सीधे उनके बैंक खातों में जमा की जा रही है।”

रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि कुल 32 लाख रक्षा पेंशनभोगियों में से लगभग 31 लाख को ‘सिस्टम फॉर पेंशन एडमिनिस्ट्रेशन-रक्षा’ (स्पर्श) में शामिल किया गया है और उनकी पेंशन सीधे उनके बैंक खातों में जमा की जा रही है।

अक्टूबर 2020 में शुरू की गई ‘स्पर्श’ एक डिजिटल इंडिया पहल है, जिसका उद्देश्य देश भर में रहने वाले सशस्त्र बलों के कर्मियों और रक्षा नागरिकों को पेंशन स्वीकृत करने और वितरित करने समेत रक्षा पेंशन के प्रबंधन के लिए एक व्यापक, पारदर्शी और कुशल समाधान प्रदान करना है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों, वृद्ध महिलाओं औरकंप्यूटर व इंटरनेट की अनुपलब्धता वाले दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की मदद करने के लिए विभिन्न स्थानों पर रक्षा पेंशन समाधान आयोजन (आरपीएसए) आयोजित की जाती हैं।

बयान में कहा गया है, “कुल 32 लाख रक्षा पेंशनभोगियों में से लगभग 31 लाख को ‘स्पर्श’ से जोड़ दिया गया है और उनकी पेंशन सीधे उनके बैंक खातों में जमा की जा रही है।” जनवरी 2024 से दिसंबर 2024 के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में सात आरपीएसए आयोजित किए गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़