जम्मू कश्मीर: साम्बा में चार लोगों की संदिग्ध गतिविधियों के बाद सेना ने अभियान शुरू किया

Army

सुरक्षा बलों ने सीमावर्ती साम्बा जिले में चार वर्दीधारी लोगों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को वहां तलाशी अभियान शुरू किया। सूत्रों ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस और सुरक्षा बलों ने जटवाल इलाके में घेराबंदी की है और वहां तलाशी अभियान चला रहे हैं।

जम्मू। सुरक्षा बलों ने सीमावर्ती साम्बा जिले में चार वर्दीधारी लोगों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को वहां तलाशी अभियान शुरू किया। सूत्रों ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस और सुरक्षा बलों ने जटवाल इलाके में घेराबंदी की है और वहां तलाशी अभियान चला रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: देश में एक दिन में कोविड-19 के 42,766 नये मामले, 1206 मरीजों की मौत

उन्होंने बताया कि इलाके में वर्दीधारी चार लोगों को संदिग्ध अवस्था में घूमने की सूचना मिली थी और उन सभी का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़