अर्शदीप सिंह ने बताया IPL 2025 में पंजाब किंग्स का क्या है लक्ष्य? जानें यहां

Arshdeep Singh
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 1 2025 8:37PM

अर्शदीप संह ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पंजाब किंग्स का लक्ष्य बताया। अर्शदीप सिंह ने आईपीएल में अब तक 66 मैच में 78 विकेट लिए हैं। वह भारत के लिए 63 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में 99 विकेट ले चुके हैं। अर्शदीप सिंह ने बताया कि, मैं इस सीजन को लेकर बहुत उत्साहित हूं। ऊर्जा शानदार है और ड्रेसिंग रूम का माहौल अविश्वसनीय है।

पंजाब किंग्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भरोसा है कि उनकी टीम इस बार अपने फैंस को जश्न मनाने का भरपूर मौका देगी। अर्शदीप सिंह ने जियो हॉटस्टार के विशेष शो जनरल बोल्ड में कहा कि, इस बार हम पंजाब के फैंस को जश्न मनाने की एक वजह देंगे। मैं नजर नहीं लगाना चाहता, लेकिन वास्तव में मैं बहुत उत्साहित हूं। इस साल हम जिस तरह का क्रिकेट खेलने जा रहे हैं उसे देखकर फैंस रोमांचित हो जाएंगे। 

वहीं अर्शदीप संह ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पंजाब किंग्स का लक्ष्य बताया। अर्शदीप सिंह ने आईपीएल में अब तक 66 मैच में 78 विकेट लिए हैं। वह भारत के लिए 63 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में 99 विकेट ले चुके हैं। अर्शदीप सिंह ने बताया कि, मैं इस सीजन को लेकर बहुत उत्साहित हूं। ऊर्जा शानदार है और ड्रेसिंग रूम का माहौल अविश्वसनीय है। हम उन सभी फैंस को आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने 17 वर्षों तक हमारा समर्थन किया है। हम उन्हें एक यादगार सीजन देने की पूरी कोशिश करेंगे। हमारा लक्ष्य सिर्फ 16 मैच खेलना, खिताब जीतना और चंडीगढ़ में उनके साथ ओपन बस परेड के साथ जश्न मनाना है। 

अर्शदीप सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय रचनात्मक आत्म-आलोचना को देते हुए कहा कि वह हर मैच में अपने प्रदर्शन में एक से डेढ़ प्रतिशत का सुधार करने की कोशिश करेत हैं। डेथ ओवर्स के विशेषज्ञ के तौर पर तेजी से उभर रहे इस 26 साल के गेंदबाज ने आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ साई सुदर्शन और शेरफेन रदरफोर्ड के विकेट लेकर टीम को पहले मैच में 11 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। 

वहीं अर्शदीप ने उम्मीद है कि टीम इस सत्र में पहली बार आईपीएल खिताब जीतने में सफल होगी। श्रेयस अय्यर के साथ अपने रिश्ते और नये कप्तान के दृष्टिकोण के बारे में पूछे जाने पर अर्शदीप ने कहा कि, मैंने दलीप ट्रॉफी में पहले भी श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेला है। मैंने इसका वास्तव में इसका लुत्फ उठाया है। उन्होंने हमेशा अपने खिलाड़ियों का समर्थन किया और उन्हें अपने मुताबिक खेलने की छूट दी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़