Army Chief ने Ladakh में एलएसी पर अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की

Army Chief
creative common

जनरल पांडे शुक्रवार को लद्दाख पहुंचे और उन्होंने भारतीय वायु सेना (आईएएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) सहित सभी रैंक के जवानों से बातचीत की।

सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने शनिवार को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास अग्रिम इलाकों का दौरा किया और सैनिकों की अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की। सेना ने यह जानकारी दी।

भारतीय सेना के अतिरिक्त जन सूचना महानिदेशालय (एडीजीपीआई) ने बताया कि जनरल पांडे शुक्रवार को लद्दाख पहुंचे और उन्होंने भारतीय वायु सेना (आईएएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) सहित सभी रैंक के जवानों से बातचीत की।

सने बताया कि उन्होंने मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों और दुर्गम इलाके में सेवा देते समय उच्च मनोबल बनाए रखने और दृढ़ संकल्प के लिए जवानों की सराहना भी की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़