थल सेना प्रमुख और एनएसए ने कश्मीर की स्थिति पर चर्चा की

[email protected] । Apr 16 2017 8:29PM

थल सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने विवादित ‘‘मानव कवच’’ वाले वीडियो को लेकर घाटी में बढ़ते विरोध के बीच आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोवाल से मुलाकात की।

थल सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने विवादित ‘‘मानव कवच’’ वाले वीडियो को लेकर घाटी में बढ़ते विरोध के बीच आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोवाल से मुलाकात की तथा उन्हें कश्मीर घाटी की सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया। डोभाल से मुलाकात करने के एक दिन पहले रावत ने जम्मू कश्मीर की अपनी यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और राज्यपाल एनएन वोहरा से कानून व्यवस्था को लेकर अलग अलग बातचीत की थी।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि रावत ने डोभाल से उनके निवास पर मुलाकात की और कश्मीर घाटी में सुरक्षा की समग्र स्थिति से अवगत कराया। वीडियो में दिख रहा है कि श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए मतदान के दौरान एक आदमी को पथराव करने वालों के खिलाफ हथियार के तौर पर कथित तौर पर इस्तेमाल करते हुए सेना की गाड़ी में बांधा गया है। इस वीडियो को लेकर लोगों के विरोध के बीच नागरिक प्रशासन और सेना के अधिकारियों ने अलग अलग जांच शुरू की है। जनरल रावत के साथ मुलाकात में महबूबा ने उस वीडियो का मुद्दा उठाया था जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जनरल रावत ने महबूबा को आश्वासन दिया है कि बडगाम में गाड़ी में आदमी को बांधने के लिए जिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ समय से कार्रवाई की जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़