लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी ने पूछा सवाल, क्या हम हिंदू राज्य बनने की दिशा में बढ़ रहे हैं
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी धार्मिक आधार होने की वजह से नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध कर रही है। उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार इस विधेयक के माध्यम से हिंदू राज्य बनने की दिशा में बढ़ रही है?
नयी दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी धार्मिक आधार होने की वजह से नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध कर रही है। उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार इस विधेयक के माध्यम से ‘‘हिंदू राज्य बनने की दिशा में बढ़ रही है?’’ चौधरी ने लोकसभा में विधेयक पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि हमारे विरोध करने से सदन के बाहर माहौल बनाया जाएगा कि कांग्रेस हिंदू विरोध कर रही है।
इसे भी पढ़ें: CAB के तहत आने वाले लोगों को नहीं मिले 25 साल तक मताधिकार: शिवसेना
उन्होंने कहा कि हम विधेयक में पीड़ितों को नागरिकता देने का विरोध नहीं कर रहे हैं, बल्कि धार्मिक आधार पर नागरिकता दिये जाने का विरोध कर रहे हैं। चौधरी ने कहा कि क्या इन समुदायों की सहायता के लिए देश के इतने सारे कानूनों में कोई प्रावधान नहीं है। उन्होंने सवाल कि ‘‘क्या हम भारत को हिंदू राज्य बनाने की दिशा में बढ़ रहे हैं?’’
कांग्रेस नेता ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता की बात होती है तो हम केवल तीन देशों और छह समुदायों की बात नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि सरकार केवल तीन देशों के लिए विधेयक लाई है क्योंकि ये मुस्लिम बहुल देश हैं। सरकार ने इसमें म्यामां, नेपाल और श्रीलंका जैसे भारत की सीमा से लगे देशों को क्यों शामिल नहीं किया।
AR Chaudhary,Congress in LS:We're opposing #CitizenshipAmendmentBill,as it's discriminatory.The argument of persecuted refugees can be dealt by making separate provisions through amendment in current law for accommodating refugee.A separate discriminatory law is not needed for it pic.twitter.com/mcrxCIuyJ7
— ANI (@ANI) December 9, 2019
अन्य न्यूज़