अमेरिकी चुनाव में कोई भी जीते, भारत के रिश्तों पर नहीं पड़ेगा असर: विदेश सचिव
चीन के साथ गतिरोध के मुद्दे पर श्रृंगला ने कहा कि भारत अपनी क्षेत्रीय अखंडता को लेकर समझौता नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि सीमा पर एकतरफा तरीके से यथास्थिति बदलने के चीन के प्रयास के कारण द्विपक्षीय संबंधों पर असर पड़ा है।
इसे भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: कानूनी लड़ाई के लिए तैयार हो रहे डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन
यूरोप के तीन देशों के दौरे के दौरान अंतिम चरण में विदेश सचिव श्रृंगला लंदन में हैं। यूरोप में हमले की घटना के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘संकट के इस समय में हम पूरी तरह यूरोप के साथ हैं। हमारा मानना है कि नस्लवाद और आतंकवाद के समाधान के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को साथ मिलकर काम करना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम इसे किसी सिरफिरे का हमला नहीं मानते। कुछ संगठन, समूह और कुछ देश हैं जो इनका समर्थन करते हैं। हमने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान देखे हैं, जिसमें उन्होंने कहा है कि हमें पश्चिमी देशों को सिखाना होगा कि अल्पसंख्यकों के साथ किस तरह पेश आया जाए। यह उस देश का बयान है जिसने अपने यहां से अल्पसंख्यकों का सुनियोजित तौर पर सफाया कर दिया।’’
इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप बनाम जो बाइडेन: व्हाइट हाउस के लिए नजदीकी मुकाबला, चुनाव नतीजे का दुनियाभर में बेसब्री से इंतजार
चीन के साथ गतिरोध के मुद्दे पर श्रृंगला ने कहा कि भारत अपनी क्षेत्रीय अखंडता को लेकर समझौता नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि सीमा पर एकतरफा तरीके से यथास्थिति बदलने के चीन के प्रयास के कारण द्विपक्षीय संबंधों पर असर पड़ा है। उन्होंने कहा, ‘‘एकतरफा तरीके से यथास्थिति बदलने के चीन के प्रयास के कारण हमारे दोनों देशों के बीच संबंधों पर असर पड़ा है। उन्होंने कहा, ‘‘आपको ध्यान रखना होगा कि सीमा को लेकर समान धारणा नहीं है, फिर भी आप बदलाव करना चाहते हैं तो इससे बृहद संबंधों पर असर पड़ता है। हम चिंतित हैं कि चीन ने यह कदम उठाया।
अन्य न्यूज़