आतंकियों का एक और मददगार हुआ गिरफ्तार, विदिशा से अब्दुल करीम को किया अरेस्ट

Terrorist attested from vidisha
सुयश भट्ट । Mar 24 2022 11:02AM

भोपाल के ऐशबाग इलाके से पकड़े गए 4 आतंकियों से पूछताछ में अब्दुल करीम के बारे में एटीएस को जानकारी मिली थी। जिसके बाद एटीएस ने अब्दुल को नटेरन से पकड़ा है। जानकारी मिली है कि अब्दुल आतंकियों को लोगों से मिलवाने में मदद करता था।

भोपाल। राजधानी भोपाल एटीएस ने जमात ए मुजाहिदीन बांग्लोदश के आतंकियों के एक और मददगार को गिरफ्तार कर लिया है। एटीएस ने मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के नटेरन से अब्दुल करीम नामक शख्स को गिरफ्तार किया है।

दरअसल भोपाल के ऐशबाग इलाके से पकड़े गए 4 आतंकियों से पूछताछ में अब्दुल करीम के बारे में एटीएस को जानकारी मिली थी। जिसके बाद एटीएस ने अब्दुल को नटेरन से पकड़ा है। जानकारी मिली है कि अब्दुल आतंकियों को लोगों से मिलवाने में मदद करता था। पूछताछ में सामने आया है कि अब्दुल की मदद से ही आतंकी एमपी में स्लीपर सेल का नेटवर्क बिछा रहे थे।

इसे भी पढ़ें:प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश में 1120.78 लाख रुपये लागत की 389 इकाइयां स्वीकृत: उद्योग मंत्री 

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भोपाल के ऐशबाब इलाके से एटीएस ने प्रतिबंधित संगठन जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लोदश के चार आतंकियों को पकड़ा था। चारों आतंकवादियों को पुलिस ने कोर्ट के सामने पेश किया। जहां से उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। चारों आतंकी अवैध रूप से भारत में घुसे थे।

वहीं भोपाल में पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ में एक के बाद एक कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। कोलकाता हावड़ा के रफीक के जरिए आतंकियों को मदद मिलती थी। मध्य प्रदेश एटीएस की इंफॉर्मेशन पर पश्चिम बंगाल एटीएस ने रफीक की गिरफ्तारी की है। भोपाल में सहवान खान नाम के युवक को भी मध्य प्रदेश एटीएस ने गिरफ्तार किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़