Prabhasakshi NewsRoom: UP में विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को जीतने के लिए भाजपा ने उतारे दिग्गज उम्मीदवार

UP BJP
Prabhasakshi

हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में एनडीए का मुकाबला विपक्षी गठबंधन इंडिया से होना है। विपक्ष में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन के तहत अपने उम्मीदवार उतारे हैं हालांकि सभी सीटों पर उम्मीदवार सपा के ही लड़ रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। भाजपा के केंद्रीय कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि कुंदरकी से रामवीर ठाकुर, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, खैर (अजा) से सुरेंद्र दिलेर, करहल से अनुजेश यादव, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से धर्मराज निषाद, मझवां से सुचिस्मिता मौर्या को उम्मीदवार बनाया गया है। हम आपको बता दें कि भाजपा ने गठबंधन के तहत एक सीट मीरापुर राष्ट्रीय लोक दल को दी है।

इन सभी सीटों पर एनडीए का मुकाबला विपक्षी गठबंधन इंडिया से होना है। विपक्ष में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन के तहत अपने उम्मीदवार उतारे हैं हालांकि सभी सीटों पर उम्मीदवार सपा के ही लड़ रहे हैं। इस बारे में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव में सभी नौ सीट पर ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार उनकी पार्टी के चुनाव चिन्ह 'साइकिल' पर चुनाव लड़ेंगे। यादव ने कहा कि कांग्रेस और सपा एकजुट हैं और ’इंडिया’ गठबंधन उपचुनाव में जीत की नई इबारत लिखेगा।

इसे भी पढ़ें: 1100 वेदाचार्यों के साथ सरयू आरती कर रिकॉर्ड बनाएगी योगी सरकार

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि ‘बात सीट की नहीं जीत की है’ और इस रणनीति के तहत ‘इंडिया’ गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी सभी नौ सीट पर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ के निशान पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा, “कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक बड़ी जीत के लिए एकजुट होकर, कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है। ‘इंडिया’ गठबंधन इस उपचुनाव में, जीत का एक नया अध्याय लिखने जा रहा है।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ आने से समाजवादी पार्टी की शक्ति कई गुना बढ़ गयी है। यादव ने कहा कि इस अभूतपूर्व सहयोग और समर्थन से सभी नौ विधानसभा सीट पर ‘इंडिया’ गठबंधन का एक-एक कार्यकर्ता जीत का संकल्प लेकर नयी ऊर्जा से भर गया है। 

सपा प्रमुख ने कहा, “देश का संविधान, सौहार्द और पीडीए (पिछड़े दलित अल्पसंख्यक) का मान-सम्मान बचाने का चुनाव है। इसीलिए हमारी सबसे अपील है : एक भी वोट न घटने पाए, एक भी वोट न बंटने पाए।” सपा नेता ने कहा कि देशहित में ‘इंडिया’ गठबंधन की सद्भाव भरी ये एकता और एकजुटता आज भी नया इतिहास लिखेगी और कल भी।

हम आपको बता दें कि राज्य की नौ सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं- उनमें कटेहरी (आंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़