Amritpal Singh देश छोड़कर भागने की फिराक में, नेपाल के रूट से इस देश में जा सकता है, हाई अलर्ट किया घोषित
पंजाब पुलिस से भाग रहा अमृतपाल सिंह विदेश भागने की फिराक में है। उसके फरार होने के बाद से लगातार खबर आ रही है कि खालिस्तान के नेता की भागने में आईएसआई भी मदद कर सकता है। इससे पहले सूचना थी कि अमृतपाल सिंह नेपाल के रास्ते पाकिस्तान जाने की कोशिश में जुटा हुआ है।
पंजाब पुलिस की गिरफ्त से भाग रहा खालिस्तानी नेता और वारिस पंजाब दे का अमृतपाल सिंह नेपाल के रास्ते पाकिस्तान भागने की फिराक में है। अमृतपाल को भारत से पाकिस्तान लाने के लिए पड़ोसी मुल्क की खूफिया एजेंसी आईएसआई भी काम में जुटी हुई है। जैसे ही ये जानकारी सामने आई है अब हर तरफ खुफिया अलर्ट घोषित हो गया है।
बता दें कि इससे पहले सूचना थी कि अमृतपाल सिंह नेपाल के रास्ते पाकिस्तान जाने की कोशिश में जुटा हुआ है। मगर आईएआई तक पहुंचने की उसकी कोशिश को नाकाम कर दिया गया। विदेश जाने की नाकाम कोशिश के बाद उसे दोबारा से पंजाब लौटना पड़ा। वो अब भी पंजाब में लगातार मारा-मारा फिर रहा है। पुलिस पुरे पंजाब में उसकी धर पकड़ के लिए सर्च अभियान चला रही है।
खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल कई दिनों से लगातार फरार चल रहा है जिसकी तलाशी में पंजाब पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इससे पहले अमृतपाल सिंह ने 29 मार्च को अपना वीडियो बना कर जारी किया था, जिसमें कहा था कि मेरे वीडियो से भ्रम फैलाने की कोशिश हो रही है। मैंने गिरफ्तारी की शर्ते रखीं है मगर ये सब झूठ है। उनके खिलाफ सरकार की कार्रवाई उनकी गिरफ्तारी नहीं बल्कि सिख समुदाय पर हमला है। आगे उसने कहा कि अगर सरकार उन्हें गिरफ्तार करना चाहती तो घर से ही गिरफ्तार कर सकती थी। यह कहते हुए कि कोई उन्हें नुकसान नहीं पहुंचा सकता, अमृतपाल ने कहा कि उन्हें गिरफ्तार होने का डर नहीं है।
बता दें कि अमृतपाल सिंह की तलाश 6 राज्यों में लगातार हो रही है जिसमें पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और हरियाणा शामिल हैं। पुलिस इन सभी राज्यों में स्थित होटल, धर्मशालाओं में लगातार सर्च अभियान चला रही है। सोशल मीडिया पर लगातार आ रही फुटेज के हिसाब से अमृतपाल सिंह बार बार अपना हुलिया बदल रहा है जिसके चलते उसे पकड़ना थोड़ा मुश्किल हो रहा है।
अन्य न्यूज़