Amritpal Singh की गिरफ्तारी के बाद आया उसके माता-पिता का बयान, कहा- उनका बेटा शेर है, उसके मिशन को आगे बढ़ाएंगे

amritpal father
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Apr 23 2023 3:49PM

डिब्रूगढ़ यातायात पुलिस से हवाई अड्डे से जेल तक 15 किलोमीटर लंबे रास्ते को बाधा मुक्त रखने को कहा गया है। सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों के अलावा एक विशेष दल को भी तैनात किया गया है। पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को रविवार सुबह करीब छह बजकर 45 मिनट पर रोडे गांव से गिरफ्तार कर लिया।

कट्टरपंथी उपदेशक और 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद उसे डिब्रूगढ़ जेल ले जाया गया है। असम की डिब्रूगढ़ जेल में अमृतपाल सिंह को ले जाया गया है। गिरफ्तारी के बाद अमृतपाल के परिवार का बयान भी सामने आया है। अमृतपाल सिंह की मां और उसके पिता ने भी इस मामले पर बयान दिया है।

अमृतपाल सिंह की मां बलविंदर कौर और उसके पिता तरसेम सिंह ने गिरफ्तारी के बाद सामने आकर बयान दिया है। अमृतपाल सिंह की मां ने कहा कि उसने शेर की तरह सरेंडर किया है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने जो कदम उठाया है उसके लिए उन्हें अपने बेटे पर बहुत गर्व है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने शेर की तरह सरेंडर किया है। हमने खबर देखी की उसने सरेंडर कर दिया है। हमें गर्व है कि वो योद्धा है। हम कानूनी लड़ाई का सहारा लेंगे। उससे जल्द मिलने आएंगे। 

उसके पिता तरसेम सिंह ने कहा कि उसके बेटे के मिशन को आगे बढ़ाया जाना चाहिए। इसके लिए उन्होंने लोगों से खास अपील भी की है। उन्होंने कहा कि उनका बेटा नशे के खिलाफ लड़ रहा है। मेरा संगत और सिख समुदाय के लोगों से अनुरोध है कि मेरे बेटे के मिशन को आगे बढ़ाए। ड्रग्स के खतरे को रोकने के लिए मेरा बेटा लड़ रहा है। टीवी के जरिए हमें पता चला कि उसने सरेंडर कर दिया है। इतने दिनों तक उसने परिवार से भी कोई संपर्क नहीं किया था। उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा कि मीडिया में जो उसे लेकर तस्वीरें वायरल की गई है वो सही नहीं था। वो सिख पोशाक पहनता है। 

परिवार चाहता था सरेंडर करे अमृतपाल

उन्होंने कहा कि हम चाहते थे कि अमृतपाल सरेंडर कर दे क्योंकि उसकी कारण कई लोगों को परेशान किया जा रहा था। हम लोगों को ड्रग्स के खतरे से बचाने के लिए दिन रात काम कर रहा था। परिवार के अन्य सदस्यों का कहना है कि परिवार उनकी गिरफ्तारी के बाद अब कानूनी लड़ाई लड़ेगा। वो पुलिस हिरासत में है मगर उसने लंबे समय तक परिवार से संपर्क नहीं किया था।

अमृतपाल पहुंचा डिब्रूगढ़
पंजाब से अमृतपाल सिंह को लेकर एक विशेष विमान रविवार को असम के डिब्रूगढ़ हवाई अड्डे पहुंचा, जहां से खालिस्तान समर्थक अलगाववादी को केंद्रीय कारागार ले जाया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि पंजाब पुलिस ने रविवार सुबह सिंह को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसे पंजाब के बठिंडा से विशेष विमान के जरिए यहां लाया गया। इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘उसे (अमृतपाल को) लेकर विमान अपराह्न दो बजकर 20 मिनट पर पहुंचा। आवश्यक औपचारिकताओं के बाद उसे एक सुरक्षा काफिले के बीच डिब्रूगढ़ केंद्रीय कारागार ले जाया जाएगा।’’

 

डिब्रूगढ़ यातायात पुलिस से हवाई अड्डे से जेल तक 15 किलोमीटर लंबे रास्ते को बाधा मुक्त रखने को कहा गया है। सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों के अलावा एक विशेष दल को भी तैनात किया गया है। पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को रविवार सुबह करीब छह बजकर 45 मिनट पर रोडे गांव से गिरफ्तार कर लिया। वह एक महीने से अधिक समय से फरार था। उसके नौ सहयोगी इस समय डिब्रूगढ़ केंद्रीय कारागार में बंद हैं। ‘वारिस पंजाब दे’ (डब्ल्यूपीडी) के चार सदस्यों को 19 मार्च को यहां लाए जाने के बाद से जेल परिसर और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़