गृहमंत्री अमित शाह ने वाराणसी में संकट मोचन के दर्शन किए
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 29 2021 8:41AM
वहां महंत विशम्भर नाथ मिश्रा ने उनको दर्शन पूजन कराया। दर्शन के बाद शाह सीधे सर्किट हाउस पहुंचे जहां उन्होंने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा सहित अन्य मंत्रियों के साथ बैठक की।
वाराणसी (उत्तर प्रदेश)| केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को वाराणसी में संकट मोचन के दर्शन किए और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
स्थानीय भाजपा कार्यालय ने बताया कि शाह को आज दोपहर में भदोही में जनसभा को संबोधित करना था, लेकिन खराब मौसम के कारण कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि बाबतपुर हवाई अड्डे से शाह का काफिला सीधे संकट मोचन पहुंचा।
वहां महंत विशम्भर नाथ मिश्रा ने उनको दर्शन पूजन कराया। दर्शन के बाद शाह सीधे सर्किट हाउस पहुंचे जहां उन्होंने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा सहित अन्य मंत्रियों के साथ बैठक की। उसके बाद शाह ने हरहुआ स्थित एक लॉन में पार्टी के वरिष्ट नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़