गृह मंत्री अमित शाह CRPF के स्थापना दिवस समारोह में करेंगे शिरकत, शहीदों को देंगे पुष्पांजलि

Amit Shah

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से मध्य प्रदेश के नीमच में शहीदों को पुष्पांजलि भी दी जाएगी। ब्रिटिश राज में नीमच में ही 27 जुलाई 1939 को बल की पहली बटालियन की स्थापना की गई थी। उस समय इसे क्राउन रिप्रजेंटेटिव्ज़ पुलिस (सीआरपी) कहा जाता था।

नयी दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को यहां सीआरपीएफ के 82वें स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करेंगे। साथ ही वह देशभर में तैनात बल के कर्मियों को वीडियो लिंक के जरिये संबोधित भी करेंगे। समारोह का आयोजन बल के लोधी रोड स्थित मुख्यालय में किया जाएगा। शाह की ओर से मध्य प्रदेश के नीमच में शहीदों को पुष्पांजलि भी दी जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: खुद को अमित शाह का निजी सचिव बताने वाला युवक गिरफ्तार, मंत्रियों को नौकरी के लिए करता था फोन 

ब्रिटिश राज में नीमच में ही 27 जुलाई 1939 को बल की पहली बटालियन की स्थापना की गई थी। उस समय इसे क्राउन रिप्रजेंटेटिव्ज़ पुलिस (सीआरपी) कहा जाता था। देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारतीय संघ के तहत 1949 में इसका नाम बदलकर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कर दिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़