अमित शाह को गोवा के लोगों से माफी मांगनी चाहिए: कांग्रेस

[email protected] । Mar 30 2017 1:14PM

कांग्रेस ने मांग की है कि भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह गोवा में जनादेश का अपमान करने और यहां के लोगों की इच्छा के खिलाफ सरकार का गठन करने के लिए उनसे माफी मांगें।

पणजी। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के सचिव गिरीश चोडनकर ने मांग की है कि भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह गोवा में जनादेश का अपमान करने और यहां के लोगों की इच्छा के खिलाफ सरकार का गठन करने के लिए उनसे माफी मांगें। चोडनकर ने बुधवार शाम यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘शाह को जनादेश के खिलाफ जबरदस्ती सरकार बनाने के लिए गोवा के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। उनकी पार्टी को खारिज कर दिया गया था लेकिन वे सरकार गठित करने के लिए पीछे के दरवाजे से प्रवेश करने में सफल रहे।’’

कांग्रेस नेता ने गोवा में नौ अप्रैल को होने वाली भाजपा की एक जनसभा को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही। इस जनसभा में हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के बाद चार राज्यों में भाजपा के सत्ता में आने पर शाह को सम्मानित किया जाएगा। चार फरवरी को हुये विधानसभा चुनाव के बाद शाह की यह गोवा की पहली यात्रा होगी। इस बैठक में 30,000 से अधिक लोगों के भाग लेने की संभावना है। चोडनकर ने कहा, ‘‘भाजपा को जश्न मनाने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि वर्ष 2012 के चुनाव में उन्हें 21 सीटों पर जीत मिली थी लेकिन हाल में हुए विधानसभा चुनावों में उन्हें सिर्फ 13 सीटें मिली हैं। यह साफ तौर पर इशारा करता है कि पार्टी को पूरी तरह से खारिज कर दिया गया था और गोवा के मतदाताओं ने शाह जैसे नेताओं को स्वीकार नहीं किया।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा को अपनी हार पर आत्मविश्लेषण करना चाहिए और इस राज्य में जड़ें जमा रही उनकी पार्टी (कांग्रेस) से सीख लेनी चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़