अमित शाह ने कहा, आतंकवाद से लड़ना है तो नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाओं

amit-shah-said-to-fight-terrorism-make-narendra-modi-prime-minister-again
[email protected] । Apr 20 2019 3:56PM

शाह ने अपने रोडशो के अंत में कहा, ‘‘यह चुनाव राघवेंद्र को सांसद बनाने के लिए ही नहीं है बल्कि यह नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए है।’’

बेंगलुरू। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहा कि देश को सुरक्षित बनाने और पाकिस्तान व आतंकवाद का ‘‘मुंहतोड़’’ जवाब देने के लिए नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना चाहिये। शाह ने शिमोगा से पार्टी प्रत्याशी बी. वाई. राघवेंद्र के पक्ष में भद्रावती में आयोजित एक विशाल रोड शो में यह बात कही। राघवेंद्र पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा के पुत्र हैं और वह जद(एस)उम्मीदवार एवं पूर्व मुख्यमंत्री एस बंगारप्पा के पुत्र मधु बंगारप्पा को चुनौती दे रहे हैं। शाह ने अपने रोडशो के अंत में कहा, ‘‘यह चुनाव राघवेंद्र को सांसद बनाने के लिए ही नहीं है बल्कि यह नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए है।’’

इसे भी पढ़ें: भाजपा ने भूमिहारों और ब्राह्मणों को राज्यसभा और विधान परिषद में ज्यादा प्रतिनिधित्व का किया वादा

उन्होंने कहा, ‘‘आखिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री क्यों बनना चाहिये? ताकि देश सुरक्षित रहे, आतंकवाद और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब मिल सके।’’ उन्होंने कहा, पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए शिमोगा के लोगों को राघवेद्रा के नाम के आगे लगा कमल के चिंह पर लगे बटन को दबाना होगा। शाह स्वयं गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट पर खुद खड़े हैं और वहां 23 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे। उन्होंने कहा कि वे राघवेंद्र की जीत सुनिश्वित करने के लिए यहां आये हैं। 

इसे भी पढ़ें: जम्म कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करेगी भाजपा: अमित शाह

उनके 40 मिनट तक चले रोडशो में सड़क के दोनों ओर उत्साहित हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा थी। राघवेंद्र शिमोगा से मौजूदा सांसद हैं। वह गत नवम्बर में हुये उपचुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस-जद(एस) प्रत्याशी को हरा चुके हैं। मधु अडिगा समुदाय से आते हैं और इस समुदाय की शिमोगा में खासी तादाद है। इस सीट पर 23 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे और यहां से 12 प्रत्याशी जोर आजमाइश कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़