'कितनी भी पार्टियां इकट्ठा कर लो, आएंगे तो मोदी ही', अमित शाह बोले- लोकतंत्र पर बात करने का राहुल गांधी को अधिकार नहीं
गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है, जिस में चुनाव नेताओं के दम पर नहीं बल्कि बूथ के कार्यकर्ताओं के दम पर जीते जाते हैं। नरेन्द्र मोदी जी ने दुनिया में देश का झंडा बुलंद करने का काम किया है। इससे समग्र देश की जनता मोदी जी को तीसरी बार चुनकर प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार बैठी है।
राहुल गांधी पर कड़ा प्रहार करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस नेता को लोकतंत्र के बारे में बात करने का कोई अधिकार नहीं है और कहा कि भाजपा पूरी ताकत से सत्ता में आ रही है और देश के लोग नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को जोधपुर में विशाल रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को लोकतंत्र के बारे में बात करने का कोई अधिकार नहीं है; उनकी दादी ने आपातकाल के दौरान लाखों लोगों को जेल में डाल दिया, पार्टियों पर प्रतिबंध लगा दिया।
इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi के “मैच-फिक्सिंग” वाले बयान पर भाजपा ने किया पलटवार, Kachchatheevu द्वीप का उठाया मुद्दा
बिना नाम लिए केजरीवाल की गिरफ्तारी पर शाह ने कहा कि जो कोई भी भ्रष्टाचार करेगा वह जेल जाएगा। उन्होंने कहा कि आप कितनी भी पार्टियां इकट्ठा कर लो, आएंगे तो मोदी ही। अमित शाह ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में हमारे नेता नरेन्द्र मोदी ने हमारे सामने ‘400 पार’ का लक्ष्य रखा है और राजग 400 से ज्यादा सीटें जीतेगा तथा 370 से ज्यादा सीटें भाजपा जीतेगी। उन्होंने दावा किया कि देश की जनता नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार है।
शाह ने कहा कि चुनाव का बिगुल बज चुका है। पहले और दूसरे चरण में राजस्थान की जनता को मतदान करना है और आप सभी को राजस्थान की जनता के पास नरेन्द्र मोदी जी का महान भारत की रचना का संदेश लेकर जाना है। उन्होंने कहा कि देश में जब त्याग, बलिदान और शौर्य की बात होती है, मेरे राजस्थान का नाम सबसे पहले आता है। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में हमारे नेता नरेन्द्र मोदी जी ने हमारे सामने 400 पार का लक्ष्य रखा है। 400 से ज्यादा सीटें NDA जीतेगा और 370 से ज्यादा सीटें भाजपा जीतेगी।
गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है, जिस में चुनाव नेताओं के दम पर नहीं बल्कि बूथ के कार्यकर्ताओं के दम पर जीते जाते हैं। नरेन्द्र मोदी जी ने दुनिया में देश का झंडा बुलंद करने का काम किया है। इससे समग्र देश की जनता मोदी जी को तीसरी बार चुनकर प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार बैठी है। उन्होंने कहा कि 10 साल पहले देश में UPA की सरकार थी और देश के भविष्य को सोनिया-मनमोहन ने अंधकारमय बना दिया था। 2014 में देश और राजस्थान की जनता ने मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का काम किया और 10 साल में मोदी जी ने देश के अंदर हर क्षेत्र में परिवर्तन लाने का काम किया है।
इसे भी पढ़ें: ऐसा लगता है कि देश में सरकार नहीं कोई ‘आपराधिक गैंग’ चलाया जा रहा हो : राहुल गांधी
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने देश को सुरक्षित और समृद्ध बनाने का काम किया है। मैं आज मोदी की गारंटी आपको बताने आया हूं। मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दीजिए, भारत दुनिया में तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए ढेर सारे काम किए हैं। 10 साल में हर सप्ताह 1 नई यूनिवर्सिटी खोलने का काम मोदी जी ने किया है। हर दिन 37 स्टार्टअप रजिस्टर्ड करने का काम मोदी जी ने किया है। भारत में हर दिन 16 हजार करोड़ रुपये के UPI ट्रांजेक्शन होते हैं। भारत में हर दिन 14 किमी रोड बनती है। भारत में हर दिन गैस के 50 हजार कनेक्शन देने का काम मोदी जी ने किया है। हर सेकंड एक घर को नल का कनेक्शन देने का काम भी मोदी जी और भाजपा ने किया है।
अन्य न्यूज़