शाह ने किया साफ, नीतीश ही होंगे बिहार के CM, कहा- LJP को ऑफर की थी काफी सीटें
अभिनय आकाश । Oct 18 2020 4:18PM
बिहार में सत्तारूढ़ गठजोड़ से लोक जनशक्ति पार्टी के अलग होने का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि पार्टी को पर्याप्त संख्या में सीटों की पेशकश की गयी लेकिन फिर भी वह गठबंधन से अलग हो गयी। उन्होंने कहा, ‘‘यह उनका फैसला था, हमारा नहीं।
बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा के स्टैंड पर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान सामने आया है। अमित शाह से टीवी चैनल न्यूज 18 को दिए साक्षात्कार में पूछा गया कि बिहार में यदि भाजपा की सीटें जदयू से अधिक आती हैं तो क्या पार्टी मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी करेगी, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘कोई अगर, मगर की बात नहीं है। नीतीश कुमार बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे। हमने सार्वजनिक घोषणा की है और हम इसे लेकर प्रतिबद्ध हैं।’’
इसे भी पढ़ें: तेजस्वी ने साधा नीतीश सरकार पर निशाना, बताया हर मोर्चे पर विफल
इसके साथ ही बिहार में सत्तारूढ़ गठजोड़ से लोक जनशक्ति पार्टी के अलग होने का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि पार्टी को पर्याप्त संख्या में सीटों की पेशकश की गयी लेकिन फिर भी वह गठबंधन से अलग हो गयी। उन्होंने कहा, ‘‘यह उनका फैसला था, हमारा नहीं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़