QR कोड पर बवाल के बीच अमित शाह ने वक्फ बोर्ड को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान, मुस्लिम भी हैरान

Waqf
ANI
अभिनय आकाश । Sep 17 2024 5:26PM

क्यूआर कोड पर बवाल के बीच अमित शाह ने वक्फ बोर्ड को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को आश्वासन दिया कि मानसून सत्र में संसद में पेश किया गया वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 आने वाले दिनों में संसद में पारित हो जाएगा।

वक्फ संशोधन बिल पर छिड़ी जंग के बीच देश के गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान सामने आया है। वक्फ बोर्ड को लेकर देश में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पहले से एक अभियान चला रहा है। जुमे की नमाज के बाद लखनऊ में पर्सनल लॉ बोर्ड ने मस्जिद के बाहर क्यू आर कोड लगाया था। मकसद सिर्फ और सिर्फ वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मुसलमानों को जागरुक और एकजुट करना था। क्यूआर कोड पर बवाल के बीच अमित शाह ने वक्फ बोर्ड को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को आश्वासन दिया कि मानसून सत्र में संसद में पेश किया गया वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 आने वाले दिनों में संसद में पारित हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: राहुल बाबा झूठ बोलने की मशीन, हरियाणा रैली में बोले अमित शाह- अग्निवीर योजना पर फैला रहे अफवाह

पीएम मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, 'वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन, संरक्षण और दुरुपयोग के लिए प्रतिबद्ध है। आने वाले दिनों में इसे संसद में पारित किया जाएगा। इससे पहले लोकसभा सचिवालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक 18, 19 और 20 सितंबर को राजधानी नई दिल्ली स्थित संसद भवन एनेक्सी में होगी।

इसे भी पढ़ें: Jan Gan Man: Waqf Amendment Bill को लेकर Amit Shah ने जो संकेत दिये उससे इस विधेयक के विरोधियों को कष्ट होना तय है

जेपीसी बैठक कार्यक्रम 18 सितंबर को बैठक के दौरान अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के प्रतिनिधि विधेयक पर समिति के समक्ष मौखिक साक्ष्य दर्ज करेंगे। 19 सितंबर को जेपीसी विधेयक पर विशेषज्ञों और हितधारकों, जैसे कि प्रोफेसर फैजान मुस्तफा, कुलपति, चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, पटना, पसमांदा मुस्लिम महाज और अखिल भारतीय मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के विचारों या सुझावों को सुनेगी। 20 सितंबर को जेपीसी वक्फ संशोधन विधेयक पर अखिल भारतीय सज्जादानशीन परिषद, अजमेर, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, दिल्ली और भारत फर्स्ट, दिल्ली के सुझावों को सुनेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़