शाह ने गांधीनगर सीट से दाखिल किया नामांकन, दिग्गज नेता रहे मौजूद
भाजपा प्रमुख अमित शाह ने गांधीनगर जिला कलेक्टर और रिटर्निंग अधिकारी एस के लंगा को अपना नामांकन पत्र सौंपा।
गांधीनगर। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी इस दौरान मौजूद थे। भाजपा प्रमुख ने गांधीनगर जिला कलेक्टर और रिटर्निंग अधिकारी एस के लंगा को अपना नामांकन पत्र सौंपा।
इसे भी पढ़ें: देश का नेतृत्व कौन करेगा इस मुद्दे पर लड़ा जाएगा चुनाव: अमित शाह
इससे पहले दिन में शाह ने अहमदाबाद में राजग नेताओं के साथ एक रैली को संबोधित किया और एक रोड शो भी किया। गौरतलब है कि छह बार से भाजपा के वरिष्ठ नेता एल के आडवाणी गांधीनगर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।
आज गाँधीनगर लोक सभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा।
— Chowkidar Amit Shah (@AmitShah) March 30, 2019
आप सभी के सहयोग व स्नेह के लिए हृदय से आभार।
फिर एक बार-मोदी सरकार हम भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए एक नारा नहीं संकल्प है।
एक-एक कार्यकर्ता श्री @narendramodi जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिये कृतसंकल्पित है। pic.twitter.com/INRj6PEp2G
अन्य न्यूज़