'2024 में फिर होगी भाजपा की जीत', अमित शाह का राहुल पर वार, बोले- लोकतंत्र नहीं, आपका परिवार खतरे में है

Amit Shah
ANI
अंकित सिंह । Apr 7 2023 2:17PM

अमित शाह ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कल ही संसद समाप्त हुई। आज़ादी के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि देश के बजट सत्र में चर्चा करे बिना संसद समाप्त हुई हो। विपक्ष के नेताओं ने सदन को चलने नहीं दिया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं। उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में उन्होंने कौशाम्बी महोत्सव का उद्घाटन किया। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे। इस दौरान अमित शाह ने साफ तौर पर कहा कि 2024 में एक बार फिर से भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि यूपी की जनता ने पीएम मोदी पर भरोसा किया। अमित शाह ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कल ही संसद समाप्त हुई। आज़ादी के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि देश के बजट सत्र में चर्चा करे बिना संसद समाप्त हुई हो। विपक्ष के नेताओं ने सदन को चलने नहीं दिया। 

शाह ने साफ तौर पर कहा कि इसका कारण कि राहुल गांधी को अयोग्य घोषित किया गया... राहुल गंधी इस सज़ा को चुनौती दें। आपने संसद के वक्त को बली चढ़ा दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भाजपा इस बार फिर से 300 के पार सीटें लेकर आ रही है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी हों, राहुल गांधी हों या कोई भी हों मोदी जी को गाली गलोज के कीचड़ के अंदर कमल को और मजबूत कर खिलाया है। उन्होंने कहा कि यह कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में। लोकतंत्र खतरे में नहीं बल्कि आपका परिवार खतरे में हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आपने इस लोकतंत्र को जातिवाद, परिवारद और तुष्टिकरण के तीन नाखूनों में घेर कर रखा था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़