दफ्तर के उद्धाटन के बाद बोले शाह, 120 से अधिक कार्यकर्ताओं ने दिया अपना बलिदान
केरल के कुन्नूर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी कार्यालय का उद्धाटन करने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह जिला बीजेपी के तमाम कार्यकर्ताओं के लिए तीर्थस्थल के समान है।
कुन्नूर। केरल के कुन्नूर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बीजेपी कार्यालय का उद्धाटन करने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह जिला बीजेपी के तमाम कार्यकर्ताओं के लिए तीर्थस्थल के समान है। क्योंकि यही वह जगह है जहां पर 120 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने अपना बलिदान दिया है। जिन कार्यकर्ताओं ने अपना बलिदान दिया है उनके परिवारवालों को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से नमन।
Shri @AmitShah is speaking at the inauguration of new BJP district office in Kannur, Kerala. Watch at https://t.co/zxwSsnMAYy #BJP4Sabarimala pic.twitter.com/LG1XHz97kL
— BJP (@BJP4India) October 27, 2018
इसी के साथ उन्होंने कहा कि आज इस कार्यक्रम को देश देख रहा है और मैं कार्यकर्ताओं के परिवारवालों को यह आश्वासन दिला देता हूं कि उनके अपनों ने जिस विचारधारा के लिए बलिदान दिया है उसे हम कभी हारने नहीं देंगे।
यहां देखें पूरा संबोधन:
LIVE : Shri @AmitShah at the inauguration of new BJP district office in Kannur, Kerala. #BJP4Sabarimala https://t.co/UXq7qU4wne
— BJP (@BJP4India) October 27, 2018
अन्य न्यूज़