अजित पवार का दावा, 2022 तक बन जाएगा आंबेडकर स्मारक
आंबेडकर के स्मारक संबंधी कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए इंदु मिल परिसर के दौरे के बाद उपमुख्यमंत्री ने ये टिप्पणी की। उनके साथ महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक भी थे। अजित पवार ने कहा कि परियोजना के लिए कुछ अनुमति लेने की जरूरत है।
मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बृहस्पतिवार को कहा कि सभी जरूरी अनुमति मिल जाने पर 2022 तक डॉ. बी आर आंबेडकर का स्मारक बन जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि परियोजना के लिए धन की कमी नहीं होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 2015 में स्मारक की आधारशिला रखी थी। अजित पवार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम 14 अप्रैल 2022 तक काम पूरा करने का प्रयास करेंगे... सरकार सुनिश्चित करेगी कि परियोजना के लिए धन की कोई कमी ना हो।’’ संविधान निर्माता आंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को होती है।
इंदू मिलच्या कामाची पाहणी करतानाच या प्रकल्पाच्या निधीसाठी आवश्यक तेवढा निधी उपलब्ध करून दिला जाणार आहे, अशी हमी दिली. त्यामुळे महामानव डॉ. बाबासाहेब आंबेडकरांच्या स्मारकाचं काम वेगानं सुरू होईल, यात शंका नाही. पुढच्या २ वर्षांत हे काम पूर्णत्वास नेण्याचे प्रयत्न राहतील. pic.twitter.com/UQZPuTlqMl
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) January 2, 2020
आंबेडकर के स्मारक संबंधी कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए इंदु मिल परिसर के दौरे के बाद उपमुख्यमंत्री ने ये टिप्पणी की। उनके साथ महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक भी थे। अजित पवार ने कहा कि परियोजना के लिए कुछ अनुमति लेने की जरूरत है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि किस तरह की अनुमति अभी लंबित है। देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने कहा था कि स्मारक का काम 2020 तक पूरा हो जाएगा। उस समय विपक्षी राकांपा और कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि स्मारक का काम धीमी गति से चल रहा है।
इसे भी पढ़ें: अजित पवार ने इंदु मिल में की आंबेडकर स्मारक के कार्यों की समीक्षा
राज्य में बेमौसम बारिश के बारे में पूछे जाने पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण ऐसी स्थिति हुयी है और फसल के नुकसान की स्थिति में सरकार हमेशा किसानों के साथ है। उन्होंने कहा, ‘‘हालिया बारिश के कारण किसानों को हुए नुकसान का आकलन किया जाना है।’’ राज्य के मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्र में बृहस्पतिवार को बारिश हुई।
अन्य न्यूज़