वीआईपी सुरक्षा की समीक्षा के लिए बैठक करेंगे अमरिंदर

[email protected] । Apr 15 2017 11:12AM

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदरसिंह ने वीआईपी सुरक्षा की समीक्षा के लिए 19 अप्रैल को पुलिस महानिदेशक और अन्य अधिकारियों की बैठक बुलाई है।

चण्डीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदरसिंह ने वीआईपी सुरक्षा की समीक्षा के लिए 19 अप्रैल को पुलिस महानिदेशक और अन्य अधिकारियों की बैठक बुलाई है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया, ‘‘समीक्षा बैठक में विभिन्न श्रेणी के वीआईपी की सुरक्षा स्तर पर जरूरतों और खतरे की वर्तमान स्थिति को देखते हुए निर्णय होगा।’’ 

उन्होंने कहा कि इस बारे में निर्णय राजनीतिक आधार और हस्तक्षेप से प्रभावित नहीं होगा। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘चूंकि खतरे के बारे में समय-समय पर स्थिति बदलती रहती है, इसलिए नेताओं और अन्य वीआईपी को मुहैया कराई जाने वाली सुरक्षा की समय समय पर समीक्षा की जाएगी।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़