Madhya Pradesh के खरगोन में अवैध शराब के कथित कारोबारी की हत्या, चार गिरफ्तार

four arrested
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

रविवार सुबह दिनेश कछवाए का शव खेडी खानपुरा स्थित गिट्टी खदान के पास मिला था। उन्होंने कहा कि विवेचना के दौरान मृतक के साथी कालू से पूछताछ में खुलासा हुआ कि स्थानीय (मदिरा) लाइसेंसी ठेकेदार के लोगों ने दिनेश के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी।

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में शराब ठेकेदार के लिए काम करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया इस व्यक्ति के पास पांच लीटर शराब मिलने के बाद उस पर हमला किया गया था। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) राकेश मोहन शुक्ला ने बताया कि रविवार सुबह दिनेश कछवाए का शव खेडी खानपुरा स्थित गिट्टी खदान के पास मिला था। उन्होंने कहा कि विवेचना के दौरान मृतक के साथी कालू से पूछताछ में खुलासा हुआ कि स्थानीय (मदिरा) लाइसेंसी ठेकेदार के लोगों ने दिनेश के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी।

इसे भी पढ़ें: दिसंबर 2024 तक हर हाल में पूरा किया जाए गंगा एक्सप्रेसवे का काम : मुख्यमंत्री

उन्होंने बताया कि मारपीट के दौरान कालू भाग गया था। शुक्ला ने बताया कि फरियादी कालू की शिकायत पर शराब ठेकेदार के लिए काम करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि चारों आरोपियों पर हत्या का प्रकरण मेनगांव पुलिस थाने की जैतापुर पुलिस चौकी में दर्ज किया गया है। शुक्ला ने बताया कि शिकायत के मुताबिक, आरोपियों ने दिनेश के पास करीब पांच लीटर अवैध शराब मिलने पर उसकी हत्या की। उन्होंने कहा कि इस मामले में विस्तृत जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़