लालू प्रसाद पर लगे आरोपों को लेकर बोले तेजस्वी, निजी हमले करने की जगह असल मुद्दों पर दें ध्यान

tejashwi

तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, ‘‘मुझ पर निजी हमले करने से बिहार का कोई फायदा नहीं होने वाला। हमें आप सबकी ओर से 30 साल से ऐसे अपमानजनक हमलों की आदत हो चुकी है।

पटना। राजद नेता तेजस्वी यादव ने ‘‘निजी हमले’’ करने को लेकर शुक्रवार को भाजपा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना की और कहा कि इसकी जगह वे ‘‘बेरोजगारी, कानून-व्यवस्था तथा पलायन’’ जैसे असल मुद्दों पर ध्यान दें। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मुझ पर निजी हमले करने से बिहार का कोई फायदा नहीं होने वाला। हमें आप सबकी ओर से 30 साल से ऐसे अपमानजनक हमलों की आदत हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें: बिहार ने विकास के नए आयाम गढ़े हैं: राजीव रंजन

आपने कोरोना वायरस के मामलों का अपडेट देना क्यों बंद कर दिया। स्वास्थ्य प्रबंधन, बेरोजगारी, पृथक-वास केंद्र तथा गरीब प्रवासियों के मुद्दों पर भी आप कुछ नहीं बोल रहे?’’ राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार ने एक दिन पहले ही राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने बेटे तेज प्रताप यादव के नाम एक भूमि का पंजीयन तब करवाया था जब वह नाबालिग थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़