सेना ने संसदीय समिति से कहा- कोरोना वायरस से सैनिकों की सुरक्षा के लिए एहतियात बरती जा रही है

isolation ward

सेना ने समिति को कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने को लेकर मानेसर और जैसलमेर में असैन्य व्यक्तियों के लिए पृथक केंद्र स्थापित करने जैसे कदमों के बारे में भी जानकारी दी। कोरोना वायरस प्रभावित देशों से लाए गए अधिकांश भारतीयों को सेना द्वारा स्थापित पृथक केंद्रों में रखा गया है।

नयी दिल्ली। थल सेना ने एक संसदीय समिति से कहा है कि सैनिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं, जिनमें उनके भोजन में शामिल सभी मांस उत्पादों की जांच भी शामिल है। रक्षा संबंधी स्थायी समिति को अपने जवाब में सेना ने कहा कि सैनिकों द्वारा उपयोग किए जाने वाले अधिकांश मांस उत्पाद लंबे समय तक रेफ्रिजरेटर में रखे हुए होते हैं। सेना ने समिति को कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने को लेकर मानेसर और जैसलमेर में असैन्य व्यक्तियों के लिए पृथक केंद्र स्थापित करने जैसे कदमों के बारे में भी जानकारी दी। अब तक सेना ने सूरतगढ़, देवलाली, जोधपुर, कोलकाता और चेन्नई में ऐसे केंद्र स्थापित किये हैं।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के चलते पूरी तरह से सुप्रीम कोर्ट को नहीं किया जा सकता बंद: सीजेआई

कोरोना वायरस प्रभावित देशों से लाए गए अधिकांश भारतीयों को सेना द्वारा स्थापित पृथक केंद्रों में रखा गया है। सेना ने समिति से कहा, ‘‘हम सभी मांस उत्पादों की जांच कर रहे हैं लेकिन हमें इस तरह का कोई मामला नहीं मिला है।’’ यह भी कहा कि वह स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर रही है। सेना ने भाजपा सांसद जुअल ओराम की अध्यक्षता वाली समिति को यह जानकारी दी। समिति ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट लोकसभा को सौंप दी।समिति ने कहा कि पीएमओ भी स्थिति की निगरानी कर रहा है। समिति को यह भी बताया गया कि सेना ने चीन में भारतीय दूतावास में अपने कर्मियों को आवश्यक सावधानी बरतने के लिए निर्देश दिया है।

इसे भी देखें: Coronavirus बना महामारी, अगर बीमार हुए तो इस तरह क्लेम देगी Insurance Company 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़