यात्री को दिल का दौरा पड़ने पर जामनगर वायुसेना स्टेशन पर उतरा एयर इंडिया का विमान

air-india-plane-landed-at-jamnagar-air-force-station-after-heart-attack
[email protected] । May 20 2019 2:57PM

डिफेंस गुजरात के जनसंपर्क अधिकारी पुनीत चड्ढा ने रविवार की रात ट्वीट किया और कहा कि दिल्ली से मस्कट जा रही एयर इंडिया की उड़ान-973 को रात साढ़े दस बजे जामनगर वायुसेना स्टेशन पर उतरना पड़ा।

अहमदाबाद। दिल्ली से मस्कट जा रहे एयर इंडिया के विमान में सवार एक यात्री को दिल का दौरान पड़ने के बाद विमान को जामनगर स्थित भारतीय वायुसेना स्टेशन पर उतरना पड़ा। वायुसेना स्टेशन पर उतरने के बाद यात्री को तुरंत जामनगर सिविल अस्पताल ले जाया गया। उस वक्त वायुसेना का एक डॉक्टर साथ में मौजूद था।

इसे भी पढ़ें: गोवा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मुक्त कराई गईं 3 लड़कियां

डिफेंस गुजरात के जनसंपर्क अधिकारी पुनीत चड्ढा ने रविवार की रात ट्वीट किया और कहा कि दिल्ली से मस्कट जा रही एयर इंडिया की उड़ान-973 को रात साढ़े दस बजे जामनगर वायुसेना स्टेशन पर उतरना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: योगी के कड़े कानून का लोगों को नहीं है डर, दहेज के लिए महिला को पीट-पीट कर मार डाला

33 वर्षीय एक यात्री को दिल का दौरा पड़ने के कारण ऐसा किया गया। वायुसेना ने विमान को तुरंत उतरने की अनुमति दी क्योंकि उसे असैन्य हवाईअड्डे तक पहुंचने में वक्त लगता। उन्होंने कहा कि मरीज को गुरु गोविन्द सिंह अस्पताल ले जाया गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़