वायुसेना ने परखा स्वदेशी एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम आकाश
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 3 2020 8:45AM
भारतीय वायु सेना ने अभ्यास के दौरान रूस द्वारा निर्मित कम दूरी की इग्ला मिसाइलों के साथ भारत में विकसित आकाश मिसाइल दागे।
नयी दिल्ली। भारतीय वायु सेना ने आंध्र प्रदेश में वायु सेना स्टेशन सूर्यलंका में एक अभ्यास के दौरान रूस द्वारा निर्मित कम दूरी की इग्ला मिसाइलों के साथ भारत में विकसित आकाश मिसाइल दागे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: भारतीय नौसेना ने ब्रह्मोस मिसाइल के नौसैन्य संस्करण का किया सफल परीक्षण
उन्होंने कहा कि वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ (वीसीएएस) एयर मार्शल एचएस अरोड़ा ने मंगलवार को यह अभ्यास देखी। अधिकारियों ने कहा कि 23 नवंबर से दो दिसंबर तक के एक अभ्यास के दौरान ये मिसाइलें दागी गईं। एयर मार्शल अरोड़ा ने वायु योद्धाओं को संबोधित करते हुए भाग लेने वाले लड़ाकू स्क्वाड्रन को उनके कौशल के लिए शाबाशी दी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़