वायनाड में बचाव अभियान का नेतृत्व करने वाली वायु सेना की टीम को सम्मानित किया

Wayanad
प्रतिरूप फोटो
ANI

एक नवंबर को तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (टीआईएएल) द्वारा यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो पायलट सहित 19 सदस्यीय वायु सेना के दल को सम्मानित किया गया।

केरल में तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (टीआईएएल) ने वायनाड जिले के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में बचाव अभियान का नेतृत्व करने वाली भारतीय वायु सेना की टीम को सम्मानित किया है।

रक्षा मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। विज्ञप्ति के मुताबिक, केरल के 68वें स्थापना दिवस समारोह के तहत एक नवंबर को तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (टीआईएएल) द्वारा यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो पायलट सहित 19 सदस्यीय वायु सेना के दल को सम्मानित किया गया।

विज्ञप्ति में कहा गया कि टीम को मुख्य हवाई अड्डा अधिकारी राहुल बटकोड़ी ने स्मृति चिह्न भेंट करके सम्मानित किया। विज्ञप्ति के अनुसार, वायु सेना की टीम के सदस्यों ने वायनाड में अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए और कहा कि बचाव अभियान अभूतपूर्व और अत्यंत चुनौतीपूर्ण था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़