वायु सेना का हेलीकॉप्टर प्रशिक्षण के दौरान नीचे गिरा
भारतीय वायु सेना का एक चेतक हेलीकॉप्टर शहर के बाहरी इलाके से आज सुबह उड़ान भरने के कुछ ही मिनट के अंदर कौशांबी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इलाहाबाद। भारतीय वायु सेना का एक चेतक हेलीकॉप्टर शहर के बाहरी इलाके से आज सुबह उड़ान भरने के कुछ ही मिनट के अंदर कौशांबी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रक्षा अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। रक्षा पीआरओ ग्रुप कैप्टन बी बी पांडे ने बताया कि आईएएफ के चेतक हेलीकॉप्टर ने यहां से 20 किलोमीटर दूर बमरौली स्थित केन्द्रीय वायु कमान मुख्यालय से उड़ान भरी थी। हेलीकॉप्टर दैनिक प्रशिक्षण में था और उसमें दो पायलट सवार थे।
उन्होंने एक बयान में कहा, ''उड़ान भरने के तत्काल बाद हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई जिसके बाद पायलटों ने उसे मैदान में उतारने का प्रयास किया। जमीन समतल नहीं थी इस कारण विमान उतरने के बाद पलट गया हालांकि दोनों पायलट हेलीकॉप्टर से सुरक्षित बाहर निकल आए।’’ घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं।
अन्य न्यूज़