वायुसेना प्रमुख ने दिवाली की पूर्व संध्या पर जम्मू का दौरा करके जवानों से संवाद किया

Air Force Chief
ANI

वहां तैनात वायुसेना के जवानों और अग्निवीरों से बातचीत की। बातचीत के दौरान, एयर चीफ मार्शल ने जवानों से राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर हर समय सतर्क और तैयार रहने के महत्व पर जोर दिया।

वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल ए. पी. सिंह ने दिवाली की पूर्व संध्या पर बुधवार को जम्मू और कुछ अग्रिम स्थानों का दौरा किया। इस दौरान सिंह ने वायुसेना के जवानों से संवाद भी किया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि सिंह ने इन स्थानों पर परिचालन तैयारियों का विस्तृत अवलोकन किया तथा वहां तैनात वायुसेना के जवानों और अग्निवीरों से बातचीत की। बातचीत के दौरान, एयर चीफ मार्शल ने जवानों से राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर हर समय सतर्क और तैयार रहने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने इन अग्रिम स्थानों पर जवानों के समर्पण और नि:स्वार्थ कार्य की सराहना की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़