अन्नाद्रमुक (अम्मा) ने रामनाथ कोविंद के समर्थन का फैसला किया

[email protected] । Jun 22 2017 10:50AM

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी के नेतृत्व वाली अन्ना द्रमुक (अम्मा) ने राजग के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी राम नाथ कोविंद को समर्थन देने की घोषणा की है।

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी के नेतृत्व वाली अन्ना द्रमुक (अम्मा) ने राजग के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी राम नाथ कोविंद को समर्थन देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलानीस्वामी को फोन कर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन उम्मीदवार के लिए उनकी पार्टी का समर्थन मांगा था जिसके दो दिन बाद यह घोषणा की गई है।

बुधवार को अन्नाद्रमुक मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कोविंद के लिए समर्थन मांगने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा पार्टी मुख्यालय सचिव पलानीस्वामी को फोन करने की बात का जिक्र है और इसमें कहा गया है कि आलाकमान ने इस मामले पर चर्चा की थी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि विचार विमर्श कर कोविंद को सर्वसम्मति से समर्थन देने का निर्णय लिया गया। पार्टी के नेता टीटीवी दिनाकरन ने मंगलवार को बेंगलुरू में वीके शशिकला से जेल में मुलाकात करने के बाद कहा था कि राजग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का समर्थन करने पर अन्ना द्रमुक (अम्मा) के रूख पर शशिकला फैसला लेंगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़