पुलवामा हमले को लेकर अहमद पटेल ने मोदी सरकार की आलोचना की
नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने देश के लिए कोई बलिदान नहीं दिया है, वे कांग्रेस से पूछ रहे हैं कि उसने अपने शासन के 60 वर्षों में क्या किया है।
अहमदाबाद। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने पुलवामा आतंकी हमले को लेकर शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा कि भाजपा के नेता केवल भाषण देने में ही अच्छे हैं। नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने देश के लिए कोई बलिदान नहीं दिया है, वे कांग्रेस से पूछ रहे हैं कि उसने अपने शासन के 60 वर्षों में क्या किया है।
इसे भी पढ़ें: भाजपा के शिवसेना से हाथ मिलाने पर बोली कांग्रेस, ED का डर दिखाकर किया गठबंधन
उन्होंने यहां एक समारोह में कहा कि हमारे जवान शहीद (पुलवामा में) हो गये। वह एक खुफिया विफलता थी। मैं किसी की आलोचना नहीं करना चाहता। लेकिन, जब भी हम उनकी गलती को बताते हैं या सच्चाई की बात करते हैं, तो हमें देश-विरोधी करार दे दिया जाता है।
इसे भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमले को लेकर सुशील कुमार शिंदे ने मोदी सरकार को घेरा
As Crown Prince Mohammed Bin Salman arrives in Delhi, his decision to reward Pakistan by giving them a $20 billion package,96 hours after our jawans were martyred is most unfortunate
— Ahmed Patel (@ahmedpatel) February 19, 2019
I expect the Prime Minister to convey the nation’s sentiments to the Saudi Arabian delegation
अन्य न्यूज़