Agra: युवती ने तीन दोस्तों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Agra rape
प्रतिरूप फोटो
unsplash.com

पुलिस ने युवती के हवाले से बताया कि तीनों उसे बहाने से आटो में बिठाकर ले गए और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया जिससे वह बेहोश हो गई। युवती के मुताबिक आरोपी उसे नोएडा के एक होटल में ले गए।

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में तीन दोस्तों द्वारा 27 साल की महिला से कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। खंदौली के थाना प्रभारी नीरज कुमार ने रविवार को बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और युवती की चिकित्सा जांच कराई गई है।

उन्होंने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि खंदौली थाना क्षेत्र की रहने वाली 27 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि 27 अगस्त को वह किसी काम से घर से बाहर गई थी तभी हाकिम, उसके दोस्त अमित और अनिल उससे मिले।

पुलिस ने युवती के हवाले से बताया कि तीनों उसे बहाने से आटो में बिठाकर ले गए और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया जिससे वह बेहोश हो गई। युवती के मुताबिक आरोपी उसे नोएडा के एक होटल में ले गए।

युवती ने बताया कि होटल में तीनों दोस्तों ने उससे सामूहिक दुष्कर्म किया और 29 अगस्त को वह होटल से किसी तरह से बच कर निकलने में सफल हुई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़